राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ विद्यालय में दाखिले के लिए आवेदन की तिथि समाप्त

राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में दाखिले के लिए आवेदन एक अप्रैल से शुरू हुए थे। इन आदेशों के तहत शनिवार को आवेदन करने की अंतिम तिथि रही। अभी तक स्कूलों में आवेदन की तिथि को बढ़ाने को लेकर भी शिक्षा विभाग ने कोई पत्र जारी नहीं किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 06:54 AM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 06:54 AM (IST)
राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ विद्यालय में  दाखिले के लिए आवेदन की तिथि समाप्त
राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ विद्यालय में दाखिले के लिए आवेदन की तिथि समाप्त

जागरण संवाददाता, कैथल : राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में दाखिले के लिए आवेदन एक अप्रैल से शुरू हुए थे। इन आदेशों के तहत शनिवार को आवेदन करने की अंतिम तिथि रही। अभी तक स्कूलों में आवेदन की तिथि को बढ़ाने को लेकर भी शिक्षा विभाग ने कोई पत्र जारी नहीं किया है।

ऐसे में इन स्कूलों में आवेदन की तिथि समाप्त होने की स्थिति में अब अभिभावकों में असमंजस की स्थिति बन गई है। यदि अब आवेदन तिथि बढ़ने का कोई पत्र जारी नहीं होता है तो इन स्कूलों में विद्यार्थियों की कमी रह सकती है।

बता दें कि सरकार द्वारा प्राइमरी विग में 1418 राजकीय स्कूलों तो वरिष्ठ माध्यमिक विग में 136 राजकीय स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम बनाया है। इसके साथ ही इन राजकीय मॉडल संस्कृति मॉडल विद्यालयों में 134 की तर्ज पर कक्षा में सीटों को रिक्त छोड़ने का फैसला भी सरकार द्वारा लिया गया है। इसमें एक लाख 80 हजार से कम आय वाले परिवार के बच्चों के लिए 20 प्रतिशत और दो लाख 40 हजार रुपये से कम आय वाले परिवारों के बच्चों के लिए दस प्रतिशत सीटें छोड़ने का फैसला लिया है। इसी पैटर्न पर छठी से आठवीं कक्षा में भी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों वाले विद्यार्थियों के लिए सीटें रिक्त रखने का निर्णय लिया गया है।

जिले में यह स्कूल बने हैं संस्कृत मॉडल स्कूल :

1. राजकीय संस्कृति मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, क्योड़क, कैथल।

2. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सीवन, कैथल।

3. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, चीका, कैथल।

4. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पूंडरी, कैथल।

5. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कलायत, कैथल।

6. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, राजौंद, कैथल।

तिथि बढ़ाने को कोई नए आदेश नहीं आए

आवेदन तिथि बढ़ाने को लेकर अब तक शिक्षा विभाग के कोई नए आदेश नहीं आए हैं। यदि नए आदेश आते हैं तो इस पर नए सिरे एसओपी जारी विभाग द्वारा की जाएगी। जिसके बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि दाखिले ऑनलाइन माध्यम से होंगे या ऑफलाइन माध्यम से।

- अनिल शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी, कैथल।

chat bot
आपका साथी