गीत गायन में अनुराग प्रथम तो कविता पाठ में ज्योति ने पाया पहला स्थान

संवाद सहयोगी गुहला-चीका डीएवी कालेज चीका में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के समारोह का आयोजन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 05:54 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 05:54 PM (IST)
गीत गायन में अनुराग प्रथम तो कविता पाठ में ज्योति ने पाया पहला स्थान
गीत गायन में अनुराग प्रथम तो कविता पाठ में ज्योति ने पाया पहला स्थान

संवाद सहयोगी, गुहला-चीका : डीएवी कालेज चीका में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के समारोह का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने विभिन्न विधाओं में अपने शानदार प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता में कविता पाठ, भाषण प्रतियोगिता, मिमिक्री, वाद्य वादन, गीत गायन एवं नृत्य सहित अन्य विधाओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक गतिविधियों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में कालेज की कार्यवाहक प्राचार्या सविता शर्मा मुख्यातिथि रही। इस मौके पर कार्यवाहक प्राचार्या ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों की आंतरिक प्रतिभा को निखारती हैं। इसलिए विद्यार्थियों को शिक्षा के अतिरिक्त अन्य गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका प्रो. अवतार सिंह भीखन, डा. राजेंद्र सिंह व सीमा ने निभाई। जबकि मंच संचालन डा. जसबीर सिंह व डा. जसविदर सिंह ने किया।

---------------

यह रहे प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के परिणाम :

पेंटिग प्रतियोगिता में कृष्ण कुमार प्रथम व बलजीत कौर द्वितीय व देवेंद्र सिंह तृतीय स्थान पर रहे। भाषण प्रतियोगिता में जसप्रीत कौर प्रथम स्थान, रेखा रानी द्वितीय स्थान व अमनप्रीत कौर तृतीय स्थान पर रहे। कविता पाठ में ज्योति ने प्रथम, साहिल ने द्वितीय व सत्यवती ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। गीत गायन में अनुराग ने प्रथम, रमणी द्वितीय व देवेंद्र सिंह तृतीय स्थान पर रहे। नृत्य में साहिल प्रथम कुलदीप कौर द्वितीय स्थान पर व सोनिया एवं सविता संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रही। मीमिक्री में भगवान दास ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

chat bot
आपका साथी