आंगनबाड़ी वर्कर जीतो देवी के केंद्र पर पोषण माह मनाया

खंड सीवन के गांव रसुलपुर के राजकीय मिडल स्कूल में आंगनबाड़ी वर्कर जीतो देवी के केंद्र में पोषण माह मनाया गया। गर्भवती महिलाओं व छोटे बच्चों ने भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 06:02 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 06:02 AM (IST)
आंगनबाड़ी वर्कर जीतो देवी के  केंद्र पर पोषण माह मनाया
आंगनबाड़ी वर्कर जीतो देवी के केंद्र पर पोषण माह मनाया

संवाद सहयोगी, सीवन : खंड सीवन के गांव रसुलपुर के राजकीय मिडल स्कूल में आंगनबाड़ी वर्कर जीतो देवी के केंद्र में पोषण माह मनाया गया। गर्भवती महिलाओं व छोटे बच्चों ने भाग लिया। महिलाओं को कोरोना वायरस बीमारी से बचाव के उपायों की जानकारियां भी दी गई। आंगनबाड़ी वर्कर जीतो देवी ने कहा कि अधिक से अधिक हरी सब्जियां, फल, दूध, अनाज व दालों का सेवन करें और नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में समय-समय पर अपना चेकअप करवाते रहे। महिला पंच व आंगनबाड़ी वर्कर ने स्कूल में पौधारोपण भी किया व पेड़-पौधों के महत्व से अवगत करवाया। इस अवसर पर सरोज, वीना, दीपा, प्रियंका, राजविद्र कौर, सुनीता,रानी, सुमन, बिमला व प्रीति भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी