ई-ऑफिस में सभी यूजर्स सुनिश्चित करें फाइल मूवमेंट

डीसी सुजान सिंह के निर्देशानुसार लघु सचिवालय कान्फ्रेंस हाल में ई-ऑफिस व सरल पोर्टल की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न विभागाध्यक्षों ने भाग लिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी (सीएमजीजीए) पांखुरी गुप्ता ने जिला में ई-ऑफिस द्वारा फाइल मूवमेंट व अन्य विषयों पर समीक्षा की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 06:46 AM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 06:46 AM (IST)
ई-ऑफिस में सभी यूजर्स सुनिश्चित करें फाइल मूवमेंट
ई-ऑफिस में सभी यूजर्स सुनिश्चित करें फाइल मूवमेंट

जागरण संवाददाता, कैथल: डीसी सुजान सिंह के निर्देशानुसार लघु सचिवालय कान्फ्रेंस हाल में ई-ऑफिस व सरल पोर्टल की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न विभागाध्यक्षों ने भाग लिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी (सीएमजीजीए) पांखुरी गुप्ता ने जिला में ई-ऑफिस द्वारा फाइल मूवमेंट व अन्य विषयों पर समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष सुनिश्चित करें कि उनके विभाग में जो भी एक्टिव यूजर्स हैं, कम से कम पांच फाइल रोजाना ई-ऑफिस में मूवमेंट करना सुनिश्चित करें ताकि जिले का स्कोर अच्छा रहे। ई-ऑफिस में नई फाइलों के अलावा पुरानी फाइलों को भी लाएं ताकि पूरा डाटा ऑनलाइन हो सके और अपडेट भी रहे।

इस बारे में प्रति सप्ताह समीक्षा बैठकों का आयोजन किया जाएगा। सरल पोर्टल पर समीक्षा करते हुए जिला सूचना अधिकारी दीपक खुराना ने कहा कि हमारे जिले का स्कोर 9.3 है, जिसे 10 प्रतिशत करना है। अब तक सरल पर एक लाख 15 हजार 796 व्यक्तियों ने सेवाओं संबंधित आवेदन किए, जिसमें से एक लाख 12 हजार 415 लोगों को सेवाएं दी जा चुकी हैं।

सभी संबंधित विभाग सेवाओं का लाभ दे रहे हैं, लेकिन यह सुनिश्चित करें कि सेवाओं का लाभ समयबद्ध हो। ई-टिकटिग के माध्यम से 566 आवेदन आए, जिसमें 535 का समाधान किया जा चुका है। जिन विभागों से संबंधित लंबित ई-टिकटिग है, वह भी तुरंत दूर करके संबंधित व्यक्ति से संपर्क करें और सरल पर अपलोड करें। इस मौके पर सिविल सर्जन डा.ओमप्रकाश, जिला समाज कल्याण अधिकारी कुलदीप शर्मा, डीटीपी अनिल नरवाल, कार्यकारी अभियंता एमएस राणा, बनारसी दास, कार्यक्रम अधिकारी अनिता नैन, रेनू, डा.संदीप जैन, अजय कुमार, सुरेंद्र कुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी