अग्रवाल सेवा समिति करवाएगी पांच कन्याओं का विवाह

महाराजा अग्रसेन जयंती पर अग्रवाल सेवा समिति कलायत की ओर से आर्थिक तौर पर कमजोर कन्याओं की शादी करवाने का निर्णय लिया है। गणमान्य व्यक्तियों से संपर्क साध उन्हें शादी का निमंत्रण भी दिया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 06:03 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 06:03 AM (IST)
अग्रवाल सेवा समिति करवाएगी पांच कन्याओं का विवाह
अग्रवाल सेवा समिति करवाएगी पांच कन्याओं का विवाह

संवाद सहयोगी, कलायत : महाराजा अग्रसेन जयंती पर अग्रवाल सेवा समिति कलायत की ओर से आर्थिक तौर पर कमजोर कन्याओं की शादी करवाने का निर्णय लिया है। गणमान्य व्यक्तियों से संपर्क साध उन्हें शादी का निमंत्रण भी दिया जा रहा है। समिति प्रधान संजय सिगला सहित पदाधिकारी कैलाश गुप्ता, सुरेंद्र बंसल, रवींद्र गर्ग, विपुल सिगला, गुलशन कांसल ने बताया की अग्र समाज की ओर से कई वर्षों से महाराजा अग्रसेन की जयंती धूमधाम से मनाई जाती रही है। कोरोना को ध्यान में रखते इस बार ऐसा कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा जिसमें नियमों की अनदेखी होती हो। सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया की समिति द्वारा पांच कन्याओं की शादी करवाई जाएगी। सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन 18 अक्टूबर को किया जाएगा। इसमें महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत करेंगी। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे। -------

chat bot
आपका साथी