फेसबुक पर दोस्ती कर नौकरी दिलाने के नाम पर हड़पे 1.68 लाख, केस दर्ज

नौकरी दिलवाने के नाम पर एक व्यक्ति से एक लाख 68 हजार रुपये हड़पने के मामले में पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 09:29 AM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 09:29 AM (IST)
फेसबुक पर दोस्ती कर नौकरी दिलाने के  नाम पर हड़पे 1.68 लाख, केस दर्ज
फेसबुक पर दोस्ती कर नौकरी दिलाने के नाम पर हड़पे 1.68 लाख, केस दर्ज

जागरण संवाददाता, कैथल : नौकरी दिलवाने के नाम पर एक व्यक्ति से एक लाख 68 हजार रुपये हड़पने के मामले में पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में रिवाड़ जागीर गांव के प्रदीप सिंह ने आरोप लगाया कि नवंबर 2019 में राजस्थान के युवक नीतिन से फेसबुक पर बातचीत हुई। दोस्ती आगे बढ़ने पर आरोपित ने उसे नौकरी दिलवाने की बात कही।

इसके लिए आरोपित उसे खाता में कभी 10 तो कभी 20 हजार रुपये डलवाता रहा। अलग-अलग मोबाइल नंबरों पर मैसेज कर आरोपित ने पैसे डलवाए। कुल एक लाख 68 हजार 353 रुपये डाले। इसके बाद आरोपित उसे गुमराह करने लगा। बाद में आरोपित ने फोन बंद कर लिया। मामले की शिकायत चीका थाना पुलिस को दी। पुलिस ने जब जांच की तो आइडी फर्जी मिली। जहां का आरोपित ने अपना पता दिया था, वे भी फर्जी पाया गया। चीका थाना पुलिस से मामले के जांच अधिकारी चंद्र ने बताया कि पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी