डेढ़ साल बाद कोरोना मुक्त हुआ कैथल, इस साल अप्रैल व मई में कोरोना ने बरपा था कहर

डेढ़ साल बाद कैथल कोरोना मुक्त हो गया है। कोई व्यक्ति अब कोरोना संक्रमित नहीं है। अब तक 11 हजार 236 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 07:00 AM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 07:00 AM (IST)
डेढ़ साल बाद कोरोना मुक्त हुआ कैथल, इस साल अप्रैल व मई में कोरोना ने बरपा था कहर
डेढ़ साल बाद कोरोना मुक्त हुआ कैथल, इस साल अप्रैल व मई में कोरोना ने बरपा था कहर

सुरेंद्र सैनी, कैथल : डेढ़ साल बाद कैथल कोरोना मुक्त हो गया है। कोई व्यक्ति अब कोरोना संक्रमित नहीं है। अब तक 11 हजार 236 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं, इनमें से 10 हजार 890 लोग ठीक हुए हैं। 346 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। जिले का रिकवरी रेट 96.92 फीसद , पाजिटिव रेट 3.3 व डेथ रेट 3.07 फीसद दर्ज किया गया। अब तक छह लाख 89 हजार 197 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

अप्रैल व मई माह में कोरोना ने सबसे ज्यादा कहर बरपाया था। दोनों माह में चार हजार 30 संक्रमित केस मिले थे और 236 लोगों की मौत हुई थी। अप्रैल माह में 46 व मई माह 190 लोगों की मौत हुई। जुलाई माह में कोरोना केसों का ग्राफ कम होने लगा था। अब सितंबर माह में जिला एक साल पांच माह 20 दिन बाद कोरोना मुक्त हो गया है। जिले में अब कोरोना का कोई केस न मिलने पर जिला प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है। इसे बरकरार रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने, ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन बढ़ाने को लेकर अभियान तेज कर दिया है।

पिछले एक सप्ताह से नहीं मिला कोरोना का कोई केस जिले में एक सप्ताह से कोरोना का कोई केस नहीं मिला है। 16 सितंबर को 71 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हुई थी। सितंबर माह में मौत का यह पहला मामला है। जिले में अब तक कुल 346 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। छह लाख 89 हजार 197 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इनमें से पांच लाख 41 हजार 599 व्यक्तियों को पहली व एक लाख 47 हजार 598 व्यक्तियों को दूसरी डोज लगी है। इनमें 13 हजार 110 हेल्थ केयर वर्कर्स, 10 हजार 885 फ्रंट लाइन वर्कर्स, 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के तीन लाख 67 हजार 676 व्यक्ति व 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के एक लाख 58 हजार 329, 60 वर्ष आयु वर्ग से ज्यादा के एक लाख 39 हजार 197 व्यक्ति शामिल है। सोमवार को 11 हजार 131 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। अब स्टाक के तौर पर वैक्सीन कोविशील्ड 19120 व कोवैक्सीन 10790 उपलब्ध है। बाक्स- चार अप्रैल 2020 को आया था पहला केस जिले में चार अप्रैल 2020 को सिरटा रोड पर पहला केस सामने आया था। इसके बाद कोरोना का संक्रमण बढ़ता गया। इस साल अप्रैल व मई माह में तो एक दिन में 300 से भी ज्यादा केस मिले थे। कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद अस्पताल के कोरोना आइसोलेशन वार्ड में बेडों की संख्या बढ़ाई गई, लेकिन इसके बावजूद बेड कम पड़ने लगे थे। आक्सीजन सिलेंडर की खपत बढ़ने के बाद कमी हो गई थी। स्थिति इस कदर बेकाबू हो गई थी कि मरने वालों की संख्या एक दिन में 15 से 16 तक पहुंच गई थ। श्मशान घाट में भी जगह कम पड़ गई थी। इन सब के बावजूद अस्पताल के चिकित्सकों व स्टाफ ने हिम्मत नहीं हारी और कोरोना को हराने के लिए जुटे रहे। कई चिकित्सक, नर्स, स्टाफ सदस्य कोरोना संक्रमण की चपेट में आए। ठीक होने के बाद फिर से लोगों की सेवा में जुट गए। यही कारण रहा कि जिले से कोरोना संक्रमण कम होता गया।

इस तरह से रहा मौतों का आंकड़ा

जिले में कोरोना से अब तक कुल 346 लोगों की मौत हुई। इनमें पुरुष 211 व 135 महिलाओं की मौत हुई। शहरी क्षेत्र में 121 व ग्रामीण क्षेत्र में 225, जिले में 233 व जिले से बाहर 113 लोगों की मौत कोरोना से हुई।

तीसरी लहर को लेकर तैयारियां शुरू, पोर्टेबल अस्पताल बनकर हो रहा तैयार जिले में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर तैयारियां चल रही है। पोर्टेबल अस्पताल बनकर तैयार हो रहा है। 25 सितंबर के बाद अस्पताल शुरू होने की उम्मीद है। इसके साथ-साथ अस्पताल में उपकरणों व चिकित्सकों की डिमांड भेजी गई है। काफी संख्या में उपकरण विभाग को मिल चुके हैं। अस्पताल में 12 बेडों का आइसीयू भी बनकर तैयार हो रहा है। आक्सीजन प्लांट अस्पताल में शुरू हो चुका है। एक हजार प्रति मिनट आक्सीजन अस्पताल को मिल रही है।

कलायत क्षेत्र में 76 हजार लागों को लगाई जा चुकी है वैक्सीन संस, कलायत : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कलायत की प्रवर चिकित्सा अधिकारी डा. प्रगति सिंह ने बताया की लोगों में वैक्सीन लगवाने के प्रति लोगों में जागरूकता आ रही है। कलायत क्षेत्र में अब तक लगभग 76 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में पूरी तरह से नि:शुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। अस्पताल में पहली व दूसरी डोज लगवाने वालों की संख्या बढ़ रही है।

वर्जन जिला कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुका है। इसमें स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ अन्य विभाग व जिला वासियों का अहम योगदान रहा है। भविष्य में कोरोना संक्रमण का कोई मामला सामने न आए, इसलिए सरकार की तरफ से जारी हिदायतों का पालन करें। मास्क लगाएं और दो गज की दूरी का ख्याल रखें।

प्रदीप दहिया, उपायुक्त

chat bot
आपका साथी