खेतों के बिजली कनेक्शन स्वयं जोड़ने के ऐलान पर प्रशासन संजीदा: एसडीओ

खेतों के बिजली कनेक्शन में विलंब को लेकर किसान यूनियन द्वारा शिमला गांव में स्वयं कनेक्शन जोड़ने के ऐलान को बिजली निगम ने गंभीरता से लिया है। प्रशासन ऐसी व्यवस्था बनाने में लगा है जिससे खेतों के कनेक्शनों में गतिशीलता आए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 06:44 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 06:44 AM (IST)
खेतों के बिजली कनेक्शन स्वयं जोड़ने  के ऐलान पर प्रशासन संजीदा: एसडीओ
खेतों के बिजली कनेक्शन स्वयं जोड़ने के ऐलान पर प्रशासन संजीदा: एसडीओ

संवाद सहयोगी, कलायत : खेतों के बिजली कनेक्शन में विलंब को लेकर किसान यूनियन द्वारा शिमला गांव में स्वयं कनेक्शन जोड़ने के ऐलान को बिजली निगम ने गंभीरता से लिया है। प्रशासन ऐसी व्यवस्था बनाने में लगा है जिससे खेतों के कनेक्शनों में गतिशीलता आए। एसडीओ नरेश कुमार ने बताया कि बिजली उप मंडल कार्यालय के अंतर्गत करीब 1500 नए बिजली कनेक्शन होने हैं। कनेक्शन का कार्य जिस एजेंसी को सौंपा गया है उसे मार्च 2022 तक इस कार्य को पूर्ण करना है। बिजली निगम इस प्रयास में है कि वर्तमान खरीफ सीजन में किसानों के समक्ष सिचाई पानी की समस्या आड़े न आए। इसलिए स्थानीय अधिकारी इस मामले में शीर्ष अधिकारियों को पूरी स्थिति से अवगत करवाते हुए कनेक्शन प्रक्रिया शुरू करवाने का आग्रह कर रहे हैं।

बिजली निगम के एसडीओ नरेश कुमार द्वारा कृषि जगत की समस्याओं को जिस प्रकार संजीदगी से लिया गया है उससे गांव शिमला के किसान काफी हद तक संतुष्ट हैं।

आठ जून को किसानों ने किया था प्रदर्शन

कलायत में आठ जून को शिमला गांव के किसानों ने डीजे के साथ एसडीएम कार्यालय और बिजली निगम के समक्ष प्रदर्शन किया था। इसकी रहनुमाई किसान यूनियन ने की थी। किसानों में इस बात को लेकर गुस्सा था कि खरीफ सीजन के मद्देनजर उन्हें खेतों में बिजली कनेक्शन नहीं मिल रहे। वहीं छापा कार्रवाई के नाम पर कुछ कर्मचारियों द्वारा किसानों को तंग किया जा रहा है। इसके अलावा बिजली के गलत बिल और समय पर इनके उपलब्ध न होने का मुद्दा भी खूब उछला था।

chat bot
आपका साथी