एडीसी सतबीर सिंह कुंडू ने किया ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन शिविर का शुभारंभ

लॉकडाउन के दौरान बच्चों के तनाव को कम करने के लिए चार आयु वर्ग में जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा ऑन लाइन राज्य स्तरीय ग्रीष्म कालीन शिविर-2021 का शुभारंभ एडीसी सतबीर सिंह कुंडू ने किया गया। कुंडू ने कहा कि कोविड-19 के संकट के दौरान परिषद 17 मई से जून के बीच पोर्टल लिक समर वैकेशन कैम्प डॉट इन द्वारा किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 06:48 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 06:48 AM (IST)
एडीसी सतबीर सिंह कुंडू ने किया ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन शिविर का शुभारंभ
एडीसी सतबीर सिंह कुंडू ने किया ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन शिविर का शुभारंभ

जागरण संवाददाता, कैथल : लॉकडाउन के दौरान बच्चों के तनाव को कम करने के लिए चार आयु वर्ग में जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा ऑन लाइन राज्य स्तरीय ग्रीष्म कालीन शिविर-2021 का शुभारंभ एडीसी सतबीर सिंह कुंडू ने किया गया। कुंडू ने कहा कि कोविड-19 के संकट के दौरान परिषद 17 मई से जून के बीच पोर्टल लिक समर वैकेशन कैम्प डॉट इन द्वारा किया जा रहा है। यह पोर्टल लिक हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ की वेबसाइट चाइल्ड वैलफेयर हरियाणा डॉट कॉम पर उपलब्ध होगा। इसके माध्यम से विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ बच्चों को ऑन लाइन प्रशिक्षण देंगे और सप्ताहांत में उन्हीं विषयों को लेकर बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी।

उन्होंने कहा कि ऑन लाइन प्लेटफार्म की उपलब्धता से बच्चे विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से घर बैठे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे। जिला बाल कल्याण अधिकारी बलबीर सिंह चौहान ने बताया कि ऑन लाइन ग्रीष्मकालीन शिविर 2021 में विशेषज्ञ बच्चों को कोविड-19 में सकारात्मक विचारों की जागरूकता, कोविड-19 वैक्सीन लगवाने की जागरूकता, कोरोना वॉरियर्स का सम्मान बढ़ाने वाले जागरूकता समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षित करेंगे। प्रशिक्षण उपरांत बच्चे विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगे। इन प्रतियोगिताओं में पेंटिग, स्कैचिग, बेकार वस्तुओं से उपयोगी वस्तु बनाना, गायत्री मंत्र गायन, एकल लोक गीत, एकल लोक नृत्य, ब्लॉग/निबंध लेखन, पोस्टर बनाना, नारा लेखन, कार्ड बनाना, एकल प्रार्थना एवं भजन गायन, एकल फिल्मी गीत, एकल फिल्मी नृत्य, प्राणायाम, बेबी शो, पेपर क्राफट, कैलीग्राफी, भाषण, राष्ट्रीय गान, वंदे मातरम, शांति पाठ गायन, एकल कत्थक नृत्य, देशभक्ति गीत पर एकल नृत्य के माध्यम से बच्चे ऑन लाइन अपनी प्रस्तुतियां परिषद द्वारा जारी पोर्टल लिक पर अपलोड कर सकेंगे। इस अवसर पर बाल कल्याण परिषद के आजीवन सदस्य प्रज्ञा पाशा जैन, सतपाल गुप्ता, ओमप्रकाश मढाढ, एडवोकेट पवन ढुल, लाजपतराय सिगला, बलवंत सिंह, कर्मचंद जिदल, रमेश, लव शर्मा, महिपाल, चरणजीत, ऋषि राज मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी