जमानत देने के नाम पर पुलिस कर्मचारी पर 15 हजार की ठगी का आरोप

कैथल जमानत देने के नाम पर सीवन गांव के एक युवक ने पुलिस कर्मी पर 15 हजा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 06:15 AM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 06:15 AM (IST)
जमानत देने के नाम पर पुलिस कर्मचारी पर 15 हजार की ठगी का आरोप
जमानत देने के नाम पर पुलिस कर्मचारी पर 15 हजार की ठगी का आरोप

जागरण संवाददाता, कैथल : जमानत देने के नाम पर सीवन गांव के एक युवक ने पुलिस कर्मी पर 15 हजार रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। युवक ने एसपी शशांक कुमार सावन को शिकायत दी है। सीवन गांव निवासी सोनू ने आरोप लगाया कि 25 अगस्त को उसके भाई से पोलड़ गांव के नजदीक एक सड़क दुर्घटना हो गई थी, इसमें उसके भाई को भी चोट आई थी और दूसरे वाहन चालक को भी। जिस मोटरसाइकिल को उसका भाई चला रहा था वह उसके नाम है। इस बारे में 27 अगस्त को सीवन पुलिस थाना में केस दर्ज किया है। आरोप है कि थाने में कार्यरत एक कर्मचारी ने कच्ची जमानत के नाम पर उससे 15 हजार रुपये ले लिए। जब वह मोटरसाइकिल की सुपुर्दगी को लेकर अदालत में आया तो उसे पता चला कि कच्ची जमानत का तो कोई पैसा ही नहीं लगता। आरोप है कि पुलिस कर्मचारी ने यह पैसे एसएचओ के नाम पर लिए हैं। इस बारे में पूरी जानकारी मिलने के बाद उसे पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी की गई है। इसके बाद उसने मामले की शिकायत एसपी कैथल को दी। वहीं सीवन थाना प्रभारी शिव कुमार ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है। अगर कोई इस तरह की शिकायत है तो इस बारे में जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी