बर्खास्त पीटीआइ के समर्थन में आए आंगनबाड़ी वर्कर

लगातार 31वें दिन समस्त कर्मचारी संघर्ष तालमेल कमेटी के आह्वान पर बर्खास्त पीटीआइ की सेवा बहाली को लेकर धरना प्रदर्शन व क्रमिक अनशन जारी रहा। बुधवार को अध्यक्षता सतपाल शर्मा व मंच संचालन दिलबाग ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 09:34 AM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 09:34 AM (IST)
बर्खास्त पीटीआइ के समर्थन  में आए आंगनबाड़ी वर्कर
बर्खास्त पीटीआइ के समर्थन में आए आंगनबाड़ी वर्कर

जागरण संवाददाता, कैथल: लगातार 31वें दिन समस्त कर्मचारी संघर्ष तालमेल कमेटी के आह्वान पर बर्खास्त पीटीआइ की सेवा बहाली को लेकर धरना प्रदर्शन व क्रमिक अनशन जारी रहा। बुधवार को अध्यक्षता सतपाल शर्मा व मंच संचालन दिलबाग ने किया।

धरने पर आंगनबाड़ी वर्कर व हेल्पर यूनियन जिला कैथल संबंधित सीटू व सर्व कर्मचारी संघ अनशन पर रानी टीक, राज्य महासचिव शकुंतला, हेल्पर सुनीता हेल्पर, रीना बैठी। सभी ने सरकार द्वारा रिलीव किए गए 1983 पीटीआइ को एक जून 2020 से ज्वाइन करवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के अनुसार किसी भी पीटीआइ के कागजात में कोई कमी नहीं है, लेकिन हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की प्रक्रिया में कमी थी। 10 वर्ष की सेवा पूर्ण करने के बाद अब उन्हें अपमानित करके निकाला गया है।

बुधवार को मुख्यमंत्री के गोद लिए गांव क्योड़क के सरपंच बलकार, भानपुरा के सरपंच राममेहर यादव ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिखकर 1983 पीटीआइ को पुन: बहाल करने के लिए मांग की है। अध्यापक संघ के जिला प्रधान विजेंद्र मोर, सतबीर गोयत, ओमपाल भाल, राजेंद्र ढुल, सुरेंद्र चहल, सुरेंद्र माजरा, राजेश, संदीप कुमार डीपीई, रमेश चहल, सुखदेव प्राध्यापक, रीना रानी, सुमन, आंगनबाड़ी वर्कर शीला, सतपाल आनंद भी धरने पर पहुंचे।

chat bot
आपका साथी