तस्करी और चोरी के 77 मामलों में 93 आरोपित गिरफ्तार

कैथल (वि) पुलिस ने नवंबर माह में शराब मादक पदार्थ तस्करी चोरी सेंधमारी जुआ अधिनियम के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 06:07 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 06:07 PM (IST)
तस्करी और चोरी के 77 मामलों में 93 आरोपित गिरफ्तार
तस्करी और चोरी के 77 मामलों में 93 आरोपित गिरफ्तार

कैथल (वि) : पुलिस ने नवंबर माह में शराब, मादक पदार्थ तस्करी, चोरी, सेंधमारी, जुआ अधिनियम के 77 मामलों में 93 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनसे 1463 बोतल देशी, अंग्रेजी, हथकढ़ी शराब, बीयर और 2715 लीटर लाहण बरामद हुई। दो लाख 66 हजार 500 रुपये मूल्य की चोरीशुदा संपत्ति भी बरामद की गई है। एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि नवंबर में संपत्ति विरुद्ध के 16 मामलों में 15 आरोपित काबू करके कब्जे से दो लाख 66 हजार रुपये की संपत्ति बरामद की। चोरी के तीन मामलों में आरोपितों को काबू कर उनके कब्जे से 21 हजार 500 रुपये की संपत्ति बरामद की। सेंधमारी के एक मामले में एक आरोपित के कब्जे से 27 हजार रुपये बरामद किए। वाहन चोरी के सात मामलों में दो आरोपितों के कब्जे से एक लाख 42 हजार रुपये की चोरीशुदा संपत्ति बरामद की। तार चोरी के दो मामलों में तीन आरोपितों के कब्जे से छह हजार रुपये की संपत्ति बरामद की। चोरीशुदा संपत्ति रखने के एक मामले में तीन आरोपितों के कब्जे से 45 हजार रुपये बरामद किए। चोरी के दो अन्य मामलों में दो आरोपितों के कब्जे से 25 हजार रुपये की संपत्ति बरामद की।

---------

आबकारी अधिनियम के तहत 46 गिरफ्तार

एसपी ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत 10 मामले दर्ज कर 12 आरोपितों को काबू किया गया है। कब्जे से तीन किलो 500 ग्राम डोडापोस्त, 18.570 ग्राम हेरोइन, 6960 नशीली दवाई, छह किलो 300 ग्राम गांजा, 21 किलो चुरापोस्त और एक किलो 400 ग्राम चरस जब्त की गई है। आबकारी अधिनियम के तहत 46 मामलों में 46 आरोपित काबू किए गए हैं। कब्जे से 168.50 बोतल हथकढ़ी शराब, 1016.50 बोतल देसी शराब, 176 बोतल अंग्रेजी शराब, 102 बोतल बीयर और 2715 लीटर लाहण बरामद किया गया। जुआ अधिनियम के तहत पांच मामलों में 20 आरोपितों को काबू कर कब्जे से 79 हजार 610 रुपये बरामद किए गए।

chat bot
आपका साथी