कोरोना के छह नए केस मिले, चार हुए ठीक

जागरण संवाददाता कैथल बुधवार को छह पॉजिटिव केस मिले हैं। इनमें ढांड रोड स्थित स्टा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 08:13 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 08:13 AM (IST)
कोरोना के छह नए केस मिले, चार हुए ठीक
कोरोना के छह नए केस मिले, चार हुए ठीक

जागरण संवाददाता, कैथल : बुधवार को छह पॉजिटिव केस मिले हैं। इनमें ढांड रोड स्थित स्टार सिटी में 29 साल का युवक, कैलरम गांव में 52 साल का व्यक्ति, सेक्टर 19 में 20 साल का युवक, नैना धोंस में 60 साल का बुजुर्ग, चीका में 19 साल का युवक और पबनावा गांव में 28 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। अब जिले में कोरोना महामारी के कुल संक्रमित केसों की संख्या 2894 हो गई है। अब तक 43 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। अब एक्टिव केसों की संख्या 93 है। दो हजार 758 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए हैं। बुधवार को चार लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। पॉजिटिव मिले छह लोगों के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर आज सैंपल लिए जाएंगे। सभी पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेट कर दिया है। सिटीएम सुरेश राविश ने बताया कि कोरोना महामारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क है। बुधवार को छह संक्रमित केस मिले हैं। कोरोना महामारी से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। लोगों से अपील है कि कोरोना से बचाव को लेकर विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें। मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करें। बच्चों और बुजुर्गो का खास ख्याल रखें।

chat bot
आपका साथी