पटाखे बजाने वाली बुलेट का किया 53 हजार का चालान

संवाद सहयोगी पूंडरी बुलेट से पटाखे बजाने वालों की अब खैर नहीं है। पुलिस ने अब शिकंजा क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 07:08 AM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 07:08 AM (IST)
पटाखे बजाने वाली बुलेट का किया 53 हजार का चालान
पटाखे बजाने वाली बुलेट का किया 53 हजार का चालान

संवाद सहयोगी, पूंडरी : बुलेट से पटाखे बजाने वालों की अब खैर नहीं है। पुलिस ने अब शिकंजा कस दिया है और साफ कर दिया है कि आवारागर्दी करने वाले अब किसी कीमत पर माफ नहीं किए जाएंगे। साइलेंसर बदलकर पटाखे बजा रही एक बुलेट बाइक का पूंडरी पुलिस ने 53 हजार रुपये का चालान किया गया है। यातायात नियमों की घोर अवहेलना करने के कारण बुलेट जब्त कर ली गई है। बता दें कि एसपी लोकेंद्र सिंह के आदेशानुसार पटाखे की आवाज निकालने वाले मोडिफाइड साइलेंसर युक्त बुलेट चलाने वाले चालकों पर शिकंजा कसने के निर्देश हैं। पूंडरी पुलिस द्वारा विशेष मुहीम चलाते हुए निरंतर पैनी नजर रखी जा रही है। थाना प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया कि उप-निरीक्षक रमेश कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम द्वारा गश्त के दौरान लड़कियों के कालेज के नजदीक एक बुलेट बाइक चालक को काबू कर लिया जो लगातार पटाखे बजा रहा था। जांच के दौरान बाइक के कागजात मांगने पर चालक अपनी बुलेट की आरसी, ड्राइविग लाईसेंस, बीमा, प्रदूषण दस्तावेज भी नहीं दिखा सके। नियमों की अनदेखी करने के आरोप में दो बाइकों को इंपाउड किया गया है। बॉक्स चलता रहा सिफारिशों का दौर जैसे ही पुलिस टीम ने बुलेट को पटाखे बजाते पकड़ा तो चालक अपना चालान कटने से बचाने के लिए पुलिस टीम के पास सिफारिश करवाने में जुट गया। पुलिस टीम ने कानून की घोर उल्लंघना करने वाले चालक की कोई सिफारिश नहीं मानी और कानून के अनुसार उसका चालान काट दिया। पुलिस के इस कार्य में आम जनता में काफी खुशी है और उन्होंने पुलिस टीम की सराहना की है। व्यापार मंडल समेत अन्य सामाजिक संगठनों ने भी पुलिस प्रशासन से इस पर लगाम लगाने की अपील की थी। ---------

chat bot
आपका साथी