27 कोरोना संक्रमित हुए स्वस्थ, 11 नए केस, रिकवरी रेट 96.32 फीसद

जागरण संवाददाता कैथल डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि वीरवार को होम आइसोलेशन में रहे 27

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 06:55 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 06:55 AM (IST)
27 कोरोना संक्रमित हुए स्वस्थ, 11 नए केस, रिकवरी रेट 96.32 फीसद
27 कोरोना संक्रमित हुए स्वस्थ, 11 नए केस, रिकवरी रेट 96.32 फीसद

जागरण संवाददाता, कैथल: डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि वीरवार को होम आइसोलेशन में रहे 27 संक्रमित मरीजों ने कोरोना को मात दी। जिले में 11 हजार 90 मरीजों में से 10 हजार 682 ठीक हो चुके हैं। अब कोरोना के एक्टिव केस महज 72 रह गए हैं। अभी तक लिए गए दो लाख 73 हजार 301 में से दो लाख 61 हजार 87 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। जिले का रिकवरी रेट 96.32 प्रतिशत हो गया है। पाजिटिव रेट 4.05 प्रतिशत है और मृत्यु दर 3.02 प्रतिशत है। डीसी प्रदीप दहिया ने स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बताया कि जिले में अलग-अलग जगहों से कोरोना वायरस से संक्रमित 11 नए केस सामने आए हैं। वीरवार को कोरोना से एक पुरुष की मृत्यु हुई है, जिसका इलाज जिले से बाहर चल रहा था। होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों की हो रही निरंतर निगरानी

जिले में अब 42 मरीज ही होम आइसोलेशन में हैं। इनसे दूरभाष के माध्यम से संपर्क किया जाता है। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों को मेडिकल किट और आयुर्वेदिक दवाओं की होम डिलीवरी की जा रही है। होम आइसोलेशन में रह रहे 9374 व्यक्तियों में से 9332 ठीक हो चुके हैं। ये है वैक्सीनेशन की स्थिति

जिले में अभी तक दो लाख पांच हजार 366 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है। जिनमें से एक लाख 76 हजार 707 व्यक्तियों को पहली डोज और 28 हजार 659 व्यक्तियों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। इनमें 10 हजार 954 हेल्थ केयर वर्कर्स, सात हजार 579 फ्रंट लाइन वर्कर्स, 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के 64 हजार 398 व्यक्ति और 45 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के एक लाख 22 हजार 435 व्यक्ति शामिल हैं। वीरवार को कुल 2388 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया, जिनमें दो हेल्थ केयर वर्कर, छह फ्रंट लाइन वर्कर, 18 से 45 वर्ष आयु के 2078 व्यक्ति और 45 वर्ष से ऊपर के 302 व्यक्ति शामिल हैं। अब स्टाक के तौर पर 21600 वैक्सीन उपलब्ध हैं, जिसमें से 15050 कोविशिल्ड और 6550 कोवैक्सीन हैं।

chat bot
आपका साथी