जुलाई माह में 167 मामलों में 212 आरोपित गिरफ्तार

जुलाई माह के दौरान शराब व मादक पदार्थ तस्करी चोरी लूट सेंधमारी अवैध असला रखने जुआ अधिनियम सहित 167 मामलों में 212 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों से 40 हजार 448 बोतल शराब 2463 लीटर लाहण व 23 लाख 69 हजार 723 रुपये मूल्य की संपत्ति बरामद की है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 06:07 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 06:07 PM (IST)
जुलाई माह में 167 मामलों में 212 आरोपित गिरफ्तार
जुलाई माह में 167 मामलों में 212 आरोपित गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, कैथल : जुलाई माह के दौरान शराब व मादक पदार्थ तस्करी, चोरी, लूट, सेंधमारी, अवैध असला रखने, जुआ अधिनियम सहित 167 मामलों में 212 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों से 40 हजार 448 बोतल शराब, 2463 लीटर लाहण व 23 लाख 69 हजार 723 रुपये मूल्य की संपत्ति बरामद की है।

एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि माह जुलाई के दौरान पुलिस ने संपत्ति के 43 मामलों में 62 आरोपितों को काबू कर 29 लाख 69 हजार 723 रुपये मूल्य की चुराई गई संपत्ति बरामद की। चोरी के 25 मामलों को सुलझा कर 35 आरोपितों को काबू कर 13 लाख 51 हजार 380 रुपये की संपत्ति व लूटपाट के एक मामले में एक आरोपितों को काबू कर एक लाख 20 हजार रुपये की संपत्ति बरामद की। इसी तरह से सेंधमारी के 12 मामलों में 16 आरोपितों के कब्जे से 11 लाख 40 हजार 100 रुपये, झपटमारी के दो मामलों में पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर 19 हजार रुपये, चोरी का सामान रखने के तीन मामलों में पांच आरोपितों को काबू कर तीन लाख 39 हजार 243 हजार रुपये का सामान बरामद किया। एसपी ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट तहत दर्ज 10 मामले दर्ज करके 11 आरोपितों को काबू कर 2729 नशीली गोलियां, दो किलो 830 ग्राम अफीम, दो किलो 520 ग्राम गांजा व एक किलो 200 ग्राम चरस बरामद की। आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किए 103 मामलों में 114 आरोपितों को काबू कर 400 बोतल सहित कुल 40 हजार 448 बोतल शराब की बोतल व 2463 लीटर लाहण बरामद किया। जुआ अधिनियम के तहत सात मामलों में 19 आरोपितों को काबू कर 32 हजार 420 रुपये की नकदी बरामद की। इसी तरह से छह अवैध पिस्तौल व 12 कारतूस बरामद किए। इस माह में सेंधमारी, स्नेचिग व वाहन चुराने वाले तीन गिरोह के 19 आरोपितों को काबू कर 16 मामलों को सुलझाते हुए पांच लाख 80 हजार रुपये की संपत्ति बरामद की है।

chat bot
आपका साथी