3020 रुपये प्रति क्विंटल बिका 1509 धान, बारिश से आवक पर पड़ेगा असर

मंडियों में इन दिनों 1509 धान की आवक हो रही है। मंगलवार को दस रुपये कम भाव पर धान बिका। सोमवार को जहां 3030 रुपये प्रति क्विंटल के भाव मिले थे। धान की गुणवत्ता कम होने के कारण भाव में 10 रुपये की कमी आई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 07:41 AM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 07:41 AM (IST)
3020 रुपये प्रति क्विंटल बिका 1509 धान, बारिश से आवक पर पड़ेगा असर
3020 रुपये प्रति क्विंटल बिका 1509 धान, बारिश से आवक पर पड़ेगा असर

जागरण संवाददाता, कैथल : मंडियों में इन दिनों 1509 धान की आवक हो रही है। मंगलवार को दस रुपये कम भाव पर धान बिका। सोमवार को जहां 3030 रुपये प्रति क्विंटल के भाव मिले थे। धान की गुणवत्ता कम होने के कारण भाव में 10 रुपये की कमी आई। प्राइवेट खरीदार बोली पर धान की खरीद कर रहे हैं। पीआर धान के भी 1700 रुपये प्रति क्विंटल भाव मिल रहे हैं। हालांकि सरकारी भाव 1960 रुपये प्रति क्विटल है, लेकिन सरकारी खरीद का कार्य एक अक्टूबर के बाद मंडियों में शुरू होना है। मंगलवार को दोपहर के समय बारिश होने पर धान की कटाई का कार्य प्रभावित हो गया है। आवक पर भी इसका असर पड़ेगा। बुधवार को मंडियों में आवक कम होगी। किसानों ने कहा कहना है कि इस बारिश से धान का उत्पादन भी प्रभावित होगा, क्योंकि इस समय धान की फसल खेतों में पककर तैयार है, कटाई का कार्य चल रहा है। बारिश के साथ हवा चलने पर फसल जमीन पर गिर गई है, जो काफी नुकसानदायक है।

पुरानी अनाज मंडी में 25 सितंबर के बाद होगी आवक

पुरानी अनाज मंडी एसोसिएशन के प्रधान श्याम बहादुर खुरानिया ने बताया कि मंडी में धान सीजन को लेकर सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गई हैं। अब इक्का-दुक्का किसान ही धान लेकर आ रहे हैं। 1509 धान की आवक होने पर भाव भी इस बार अच्छे मिल रहे हैं। मंडी में मूलभूत सुविधाओं की जो कमी थी, वह दूर हो गई है। सीजन के दौरान जाम की दिक्कत न आए, इसलिए उठान की व्यवस्था बेहरत होनी चाहिए।

मंडी में 1509, पीआर व सरबती धान की आवक हो रही है। अच्छे भाव भी इस बार मंडी में किसानों को मिल रहे हैं। मंगलवार को 3020 रुपये प्रति क्विटल 1509 के भाव किसानों को मिले। पीआर के अच्छे दाम मिल रहे हैं।

धर्मपाल कठवाड़, उपप्रधान, नई अनाज मंडी एसोसिएशन।

chat bot
आपका साथी