डेंगू के 13 नए केस मिले, संख्या पहुंची 203

जिले में डेंगू मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। वीरवार को भी 13 नए केस सामने आए हैं। इसके बाद अब कुल संख्या 203 तक पहुंच गई है। जहां डेंगू के केस मिले हैं वहां स्वास्थ्य विभाग की टीम दौरा करते हुए बुखार के संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए। इन सैंपलों को जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 11:55 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 11:55 PM (IST)
डेंगू के 13 नए केस मिले, संख्या पहुंची 203
डेंगू के 13 नए केस मिले, संख्या पहुंची 203

जागरण संवाददाता, कैथल : जिले में डेंगू मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। वीरवार को भी 13 नए केस सामने आए हैं। इसके बाद अब कुल संख्या 203 तक पहुंच गई है। जहां डेंगू के केस मिले हैं, वहां स्वास्थ्य विभाग की टीम दौरा करते हुए बुखार के संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए। इन सैंपलों को जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा है। शुक्रवार बाद दोपहर रिपोर्ट जारी होगी। पिछले चार सालों में इस सीजन में डेंगू के ज्यादा के सामने आ रहे हैं। पिछले साल 114 केस मिले थे, वहीं वर्ष 2017 में 157 थे। वर्ष 2018 में 31, 2019 में छह केस मिले थे। डेंगू के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिता बढ़ा दी है। सबसे ज्यादा केस अब तक कैथल शहर में मिले हैं। यहां 138 डेंगू केस अब तक मिल चुके हैं। शहर के प्रताप गेट, डोगरा गेट, अमरगढ़ गामड़ी, चंदाना गेट, सीवन गेट पर डेंगू के केस मिल रहे हैं। कलायत में 18, राजौंद में 10, सीवन में 11, गुहला में चार, कौल में दो व पूंडरी में सात केस मिले हैं। जागरूक हों, सावधानी बरतें: सिविल सर्जन

जिला सिविल सर्जन डा. जयंत आहूजा ने बताया कि डेंगू के मामले इस बारे में ज्यादा आ रहे हैं, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। जागरूक होकर सावधानी बरतने की जरूरत है। डेंगू के बढ़ते केसों को रोकने के लिए सरकार की तरफ से जारी की गई हिदायतों का पालन करें। घरों के बाहर जमा पानी को मिट्टी डाल कर गड्ढे को बंद कर दें। घरों में पानी के बर्तनों की अच्छी तरह से सफाई रखें। डेंगू के लार्वा को खत्म करने के लिए विभागीय टीम सर्वे कर रही है। अब तक 1300 जगहों पर लार्वा मिल चुका है। वहां नोटिस जारी किया जा चुका है। सिविल अस्पताल में डेंगू का वार्ड बनाया गया है। निशुल्क जांच व इलाज की सुविधा है। ---------

chat bot
आपका साथी