बाल भवन में जोनल स्तरीय बाल प्रतियोगिता शुरू

बाल भवन में तीन दिवसीय जोनल स्तरीय बाल प्रतियोगिता का शुभारम्भ विधायक डॉ. कृष्ण मिढ़ा ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 07:40 AM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 07:40 AM (IST)
बाल भवन में जोनल स्तरीय बाल प्रतियोगिता शुरू
बाल भवन में जोनल स्तरीय बाल प्रतियोगिता शुरू

जागरण संवाददाता, जींद : बाल भवन में तीन दिवसीय जोनल स्तरीय बाल प्रतियोगिता का शुभारम्भ विधायक डॉ. कृष्ण मिढ़ा ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिसार मंडल बाल विकास अधिकारी कमलेश चाहर ने की। डॉ. कृष्ण मिढ़ा ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। बाल प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों के अन्दर छुपी हुई प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान होता है। बच्चे अपनी प्रतिभा को निखारकर देश, प्रदेश व समाज के नवनिर्माण में अपना अहम योगदान देते हैं। मुख्यालय चंडीगढ़ की बाल कल्याण अधिकारी सरोज मलिक ने भी बाल कल्याण परिषद की गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि विनोद आशरी, जिला बाल कल्याण अधिकारी अनिल कुमार, डा. पीसी जैन, प्रो. बीबी कौशिक, निर्णायक मंडल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ईक्कस की संस्कृत अध्यापिका अराधना, पूजा जैन, सिवानी, सुनीता पांचाल, वेद प्रकाश शास्त्री, नरेन्द्र अत्री, राज रानी व अन्य प्रतिभावान बच्चे एवं अध्यापकगण भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी