18 से 44 आयु वर्ग के 2800 लोगों को वैक्सीन लगाने का टारगेट, स्लाट बुक

कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अपना टारगेट बड़ा कर लिया है। वीरवार को जिले भर में 18 से 44 आयु वर्ग के 2800 लोगों का टीकाकरण का टागरेट रखा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 08:39 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 08:39 AM (IST)
18 से 44 आयु वर्ग के 2800 लोगों को वैक्सीन लगाने का टारगेट, स्लाट बुक
18 से 44 आयु वर्ग के 2800 लोगों को वैक्सीन लगाने का टारगेट, स्लाट बुक

जागरण संवाददाता, जींद : कोरोना से बचाव की खातिर वैक्सीन का कवर देने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अपना टारगेट बड़ा कर लिया है। वीरवार को जिले भर में 18 से 44 आयु वर्ग के 2800 लोगों का टीकाकरण का टागरेट रखा गया है। अब तक एक दिन में 1500 से 2000 लोगों को वैक्सीन की डोज देने का ही टारगेट था। वीरवार को जिले भर में 20 वैक्सीनेशन सेंटरों पर टीकाकरण होगा।

बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिलेभर में 1594 लोगों को वैक्सीनेट किया गया। इनमें से 1421 को पहली तथा 173 को दूसरी डोज लगी। बुधवार को 18 से 44 आयु वर्ग के 2200 लोगों का टारगेट था लेकिन 1136 लोगों ने ही वैक्सीन लगवाई। बुधवार को एक हेल्थ केयर वर्कर को पहली व आठ को दूसरी, तीन फ्रंटलाइन वर्कर को दूसरी डोज दी गई। 18 से 44 आयु वर्ग के 1136 लोगों को वैक्सीन की पहली और 36 को दूसरी डोज दी गई। 45 से 60 आयु वर्ग के 185 लोगों को पहली और 45 लोगों को दूसरी डोज दी गई। 60 से ज्यादा आयु वर्ग के 99 लोगों को पहली और 81 लोगों को दूसरी डोज दी गई।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नवनीत ने बताया कि जिले में अब तक 206188 लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है। इनमें से 183391 लोगों को पहली और 22797 लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है।

18 से 44 आयु वर्ग को इन सेंटरों पर लगेगा टीका

वीरवार को नरवाना नागरिक अस्पताल, सफीदों नागरिक अस्पताल, उझाना सीएचसी-2, जुलाना सीएचसी-2, बराह कलां सीएचसी-2, उचाना सीएचसी-2, यूपीएससी-2, पीएचसी (ए), पीपी सेंटर जींद, कंडेला सीएचसी-2, खरकरामजी सीएचसी-2, पड़ाना एससी, रामराय सीएचसी, निडानी, अपोला रोड, भिवानी रोड, धर्मगढ, ढाठरथ पीएचसी-2, सिघाना, कालवा, खापड़, खरक के स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण किया जाएगा। विभाग द्वारा 2800 लोगों को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य रखा है।

45 से ऊपर वालों को इन केंद्रों पर लगेगी वैक्सीन

45 वर्ष से ज्यादा की आयु के लोगों को अपोलो रोड जींद, भिवानी रोड जींद, जुलाना, सिसर, लोधर, लोहचब, कलौदा कलां, धनौदी, सुदकैन कलां, घसो कलां, छातर, बुआना, नगूरां, खापड, खरकबूरा, उचाना, उझाना, नरवाना नागरिक अस्पताल में वैक्सीन लगाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी