कार्यकर्ता अधिकारियों से सरल स्वभाव में बात कर कराएं काम : अनूप

प्रदेश सरकार में मंत्रीमंडल का गठन होने के पश्चात श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री एवं उकलाना के विधायक अनूप धानक शुक्रवार को विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा के निवास स्थान पर पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Nov 2019 08:32 AM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 06:13 AM (IST)
कार्यकर्ता अधिकारियों से सरल स्वभाव में बात कर कराएं काम : अनूप
कार्यकर्ता अधिकारियों से सरल स्वभाव में बात कर कराएं काम : अनूप

संवाद सूत्र, नरवाना : प्रदेश सरकार में मंत्रीमंडल का गठन होने के पश्चात श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री एवं उकलाना के विधायक अनूप धानक शुक्रवार को विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा के निवास स्थान पर पहुंचे। जहां उनका पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं व पुष्प वर्षा से जोरदार स्वागत किया। राज्यमंत्री अनूप धानक ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब एक साधारण कार्यकर्ता को अहम जिम्मेदारी मिलती है, तो उसको वह जिम्मेदारी बढि़या ढंग से निभानी चाहिए। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को सेवा करने का मौका मिला है, वो जनता की समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेंगे। दुष्यंत चौटाला ने जैसे लोकसभा में अनेक मुद्दे उठाकर सराहनीय कार्य किया है, अब भी लोगों के हित में कार्य करेंगे। उकलाना और नरवाना विधानसभा भाई-भाई हैं, इसलिए दोनों विधानसभा में कोई फर्क नहीं समझा जाएगा। इस अवसर पर सतीश सुरजाखेड़ा, मियां सिंह सिहाग, बिट्टू नैन, शीशपाल गुलाडी, बलवान दनौदा, अमर लोहचब, वेद फौजी, सज्जन नैन, सतबीर उझाना, सुरेंद्र गोयत, प्रदीप बूरा, डॉ. प्रदीप नैन, अमित सैन, ईश्वर खरल, रामप्रताप, संतोष बिढाण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी