बुढ़ाखेड़ा लाठर गांव में हुआ महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज

बुढ़ाखेड़ा गांव में शहीद मेजर संजीव लाठर की याद में महिला सर्कल कबड्डी प्रतियागिता का आगाज हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ समाजसेवी भारत माता मिशन के वालंटियर मंहत संजीव नाथ योगी ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 Nov 2019 08:10 AM (IST) Updated:Sat, 30 Nov 2019 08:10 AM (IST)
बुढ़ाखेड़ा लाठर गांव में हुआ महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज
बुढ़ाखेड़ा लाठर गांव में हुआ महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज

संवाद सूत्र, जुलाना : बुढ़ाखेड़ा गांव में शहीद मेजर संजीव लाठर की याद में महिला सर्कल कबड्डी प्रतियागिता का आगाज हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ समाजसेवी भारत माता मिशन के वालंटियर मंहत संजीव नाथ योगी ने किया। प्रतियोगिता में 12 टीमों ने भाग लिया। पहला मुकाबला मतलौडा व कालवा गांव की टीम के बीच हुआ। इस मुकाबले में मतलौडा टीम ने कालवा की टीम को 18 अंकों से मात दी। दूसरा मुकाबला लुदाना व भूरायण गांव की टीम के बीच खेला गया। इस मैच में लुदाना की टीम 14 अंकों से विजयी रही। तीसरा मुकाबला मतलौडा बी व थिराना की सी टीम के बीच हुआ। मतलौडा बी की टीम के 44 अंक जबकि थिराना की टीम के 28 अंक हुए। चौथे मुकाबले में राखीगढ़ी ने सोनीपत की टीम को 17 अंकों से शिकस्त दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता शहीद मेजर संजीव लाठर ट्रस्ट के अध्यक्ष शमशेर लाठर ने की। संजीव नाथ योगी ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता ग्रामीण इलाके के लिए महत्वपूर्ण होती हैं। नशे आदि जैसी सामाजिक बुराइयों को खत्म करने में खेल अहम भूमिका निभाते हैं। हमें शहीदों को समय-समय पर याद करना चाहिए। शहीदों की बदौलत नहीं हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। इस अवसर पर शहीद मेजर संजीव लाठर के पिता महेंद्र लाठर, ओमप्रकाश लाठर, विरेंद्र आर्य, अजय लाठर, आनंद लाठर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी