पत्नी को घर चलने के लिए कहा तो ससुरालियों ने युवक पर किया हमला

घरेलू विवाद के चलते मायके में रह रही पत्नी को घर चलने की कहने पर युवक पर उसके ससुरालियों ने हमला कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 07:31 AM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 07:31 AM (IST)
पत्नी को घर चलने के लिए कहा तो ससुरालियों ने युवक पर किया हमला
पत्नी को घर चलने के लिए कहा तो ससुरालियों ने युवक पर किया हमला

जागरण संवाददाता, जींद : घरेलू विवाद के चलते मायके में रह रही पत्नी को घर चलने की कहने पर युवक पर उसके ससुरालियों ने हमला कर दिया। हमले में घायल युवक का मेडिकल कालेज खानपुर रेफर कर दिया। पुलिस ने पत्नी, ससुर, दो सालों को नामजद करके तीन अन्य के खिलाफ हमला करने का मामला दर्ज किया है।

सफीदों कलाला मुहल्ला निवासी दीपक ने सफीदों शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि चार साल पहले उसकी शादी करनाल जिले के गांव बल्ला निवासी मंजू के साथ हुई थी। शादी के दो साल के बाद उसकी पत्नी उसके साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया और झगड़ा करके वह अपने मायके बल्ला में रहती थी। 30 जुलाई को वह सीएचसी सफीदों में कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए गया हुआ था। जब वह वैक्सीन बूथ पर पहुंचा तो वहां पर पहले से ही उसकी पत्नी मंजू व साला पवन आए हुए थे। वह अपनी पत्नी मंजू के पास चला गया और उससे घर चलने की बात कही, लेकिन उसकी पत्नी ने उसके साथ जाने से मना कर दिया। बाद में उसने वैक्सीन लगवाई और मोटरसाइकिल को लेकर खांनसर चौक पर पेट्रोल डलवाने के लिए चला गया। जब वह चौक पर पहुंचा तो वहां पर उसकी पत्नी मंजू, साला पवन, राजेश, ससुर रामभज व तीन अन्य लोग वहां पर मिले। इसी दौरान आरोपितों ने उसका रास्ता रोक लिया और मेरे साले पवन ने सिर में डंडा मार दिया और वह जमीन पर गिर गया। इसके बाद तीन लोगों ने उसके हाथों को पीछे पकड़ लिया और इसके बाद उसकी पत्नी मंजू, साले राजेश, ससुर रामभज ने उस पर लातों से हमला किया। शोर करने के बाद आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंच गए और आरोपित धमकी देकर चले गए कि भविष्य में मंजू को टोका तो उसे जान से मार देंगे। आसपास दुकानदारों ने उसे अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां से उसकी गंभीर हालात देखते हुए पीजीआइ खानपुर रेफर कर दिया। मामले के जांच अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि चार लोगों को नामजद करके तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी