स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीनेशन की स्पीड बढ़ाई तो युवा हटने लगे पीछे

-18 से 44 आयु वर्ग के 2600 को लगनी थी वैक्सीन 1435 लोग ही पहुंचे टीका लगवाने जागरण संवाददात

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 08:56 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 08:56 AM (IST)
स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीनेशन की स्पीड बढ़ाई तो युवा हटने लगे पीछे
स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीनेशन की स्पीड बढ़ाई तो युवा हटने लगे पीछे

-18 से 44 आयु वर्ग के 2600 को लगनी थी वैक्सीन, 1435 लोग ही पहुंचे टीका लगवाने

जागरण संवाददाता, जींद : कोरोना से बचाव के लिए लोगों को वैक्सीन रूपी सुरक्षा कवर देने की खातिर स्वास्थ्य विभाग ने स्पीड बढ़ाई तो अब युवाओं के कदम पीछे हटने लगे हैं। पहले एक दिन में 18 से 44 आयु वर्ग को अधिकतम 800 से 900 युवाओं को वैक्सीन का स्लाट मिल पाता था और बाकी इंतजार में रह जाते थे। अब विभाग हर रोज ढाई हजार से ज्यादा स्लाट इस आयु वर्ग के खोल रहा है लेकिन 50 फीसद युवा भी वैक्सीन लगवाने के लिए नहीं पहुंच रहे। इससे विभाग की चिता भी बढ़ती जा रही है। दरअसल कोरोना की दूसरी लहर अब खत्म होने को है, इसलिए लोग वैक्सीन लगवाने में रुचि नहीं ले रहे।

वीरवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2472 लोगों को वैक्सीनेट किया गया। इनमें 1986 को पहली तथा 486 लोगों को दूसरी डोज लगी। छह हेल्थ केयर वर्कर को दूसरी डोज, 13 फ्रंटलाइन वर्कर को पहली व तीन को दूसरी डोज दी गई। 18 से 44 आयु वर्ग के 1435 लोगों को वैक्सीन की पहली और 111 को दूसरी डोज दी गई। 45 से 60 आयु वर्ग के 328 लोगों को पहली और 153 लोगों को दूसरी डोज दी गई। 60 से ज्यादा आयु वर्ग के 210 लोगों को पहली और 213 लोगों को दूसरी डोज दी गई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नवनीत ने बताया कि जिले में अब तक जिला में 208660 लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है। इनमें से 185377 लोगों को पहली और 23283 लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है।

-------

18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का आज इन सेंटरों पर होगा टीकाकरण

शुक्रवार को 2800 लोगों को वैक्सीन लगाने का टारगेट रखा गया है। इसमें नरवाना एचडीएस सरकारी अस्पताल, सफीदों सब-टू, उझाना सीएचसी-टू, जुलाना सीएचसी-टू, करसिधू एससी, उचाना सीएचसी-टू, यूपीएससी-टू, पीएचसी (ए), पीपीसी जींद-टू, कंडेला सीएचसी-टू, खरकरामजी सीएचसी-टू, कंडेला सीएचसी-टू, खरकरामजी, हथो, ढाठरथ, छात्तर, अपोला रोड, जींद, मोहनगढ़, पालवां, अलेवा, काब्रछा, घसो, ईंटल कलां पर टीकाकरण होगा।

---------

45 वर्ष से ज्यादा आयु के लोग आज यहां लगवा सकते हैं वैक्सीन

45 वर्ष से ज्यादा आयु के लोग अपोलो रोड जींद, भिवानी रोड जींद, उचाना, पालवां, काकड़ोद, लोहचब, कलौदा कलां, घोघड़ियां, दुर्जनपुर, घसो कलां, छात्तर, ढाकल, पीपी सेंटर, करसिधु, गतौली, घसो कलां, चांदपुर, धमतान, लोन, कालवां में जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं।

------------------

सफीदों के धर्मगढ़ बोहली में 71 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

संवाद सूत्र, सफीदों : उपमंडल के गांव धर्मगढ़ बोहली में गुरुनानक सेवा संघ समिति के तत्वावधान में कोरोना वैक्सीन शिविर आयोजित किया गया। इसमें मुख्यातिथि के रूप में वरदान अस्पताल जींद की डायरेक्टर डा. मीना शर्मा ने शिरकत की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी डॉ नरेश वर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, सतीश भारद्वाज, विकास डीडवाड़ा पहुंचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच अजीतपाल चट्ठा ने की। शिविर का शुभारंभ पौधारोपण करके किया गया। शिविर में 18 वर्ष से अधिक आयु के 71 लोगों ने वैक्सीन लगवाई।

chat bot
आपका साथी