पाइपलाइन से ड्रेन में डाला जाएगा बराड़खेड़ा और बुआना के खेतों का पानी

बुआना व बराड़ खेड़ा गांव में खेतों में भरे बरसात पानी की निकासी को लेकर बुआना गांव के लोग तहसीलदार राकेश मलिक से मिले। इस अवसर सिचाई विभाग के एसडीओ अनिल कादयान भी मौजूद थे। दोनों गांवों के मौजूद लोग व अधिकारियों ने मिलकर फैसला लिया कि कई दिनों से खेतों में खड़ा करीब 3 या 4 फीट पानी माइनर के साथ पाइपलाइन बिछाकर निकाला जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 11:46 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 11:46 PM (IST)
पाइपलाइन से ड्रेन में डाला जाएगा बराड़खेड़ा और बुआना के खेतों का पानी
पाइपलाइन से ड्रेन में डाला जाएगा बराड़खेड़ा और बुआना के खेतों का पानी

संवाद सूत्र, जुलाना (जींद) : बुआना व बराड़ खेड़ा गांव में खेतों में भरे बरसात पानी की निकासी को लेकर बुआना गांव के लोग तहसीलदार राकेश मलिक से मिले। इस अवसर सिचाई विभाग के एसडीओ अनिल कादयान भी मौजूद थे। दोनों गांवों के मौजूद लोग व अधिकारियों ने मिलकर फैसला लिया कि कई दिनों से खेतों में खड़ा करीब 3 या 4 फीट पानी माइनर के साथ पाइपलाइन बिछाकर निकाला जाएगा। बराड़ खेड़ा गांव में खेतों तीन से चार फूट पानी करीब 400 एकड़ फसल में खड़ा है। ग्रामीणों की मांग पर पानी की निकासी करवाने के लिए नायब तहसीलदार दीपक को ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाकर सिचाई विभाग के अधिकारियों के साथ पुलिस प्रशासन गया था। जब साइफन खोलने प्रशासन अमला लगा तो ग्रामीणों ने विरोध कर दिया था और प्रशासन पर पथराव भी किया था। 25 अक्टूबर को गांव बुआना में बरसाती पानी की निकासी की मांग को लेकर एक पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें फैसला लिया गया था कि बराड़ खेड़ा व बुआना के लोग कमेटी बनाकर तहसीलदार से मिलेंगे। पंचायत में ग्रामीणों के अलावा डीएसपी धर्मबीर खर्ब, तहसीलदार राकेश मलिक, थाना प्रभारी समरजीत सिंह मौके पर मौजूद रहे थे। इसी मामले को लेकर बुआना व बराड़ खेड़ा के कुछ लोग तहसीलदार व सिचाई विभाग के एसडीओ से मिले। अधिकारियों एवं ग्रामीणों ने ने सहमति बनी की जलभराव का पानी माइनर के साथ पाइप लाइन बिछाकर निकाला जाएगा और साइफन को नहीं खोला जाएगा। ----------

बराड़ खेड़ा व बुआना गांव में खेतों में भरा पानी निकालने के लिए पाइप लाइन बिछाई जाएगी। इसी के जरिए पानी निकाला जाएगा। ग्रामीणों ने कहा था कि फसल पकी हुई है, खराब होने का खतरा मंडरा रहा है और गेहूं की बिजाई भी नहीं होगी। प्रशासन जल्द ही माइनर के साथ पाइप लाइन बिछा कर पानी को पानी को निकालेगा। राकेश मलिक, तहसीलदार, जुलाना

chat bot
आपका साथी