समाजसेवा एवं मानव सेवा के प्रहरी होते हैं स्वयंसेवक : डॉ. संतरो लांबा

केएम राजकीय महाविद्यालय में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस कैंप का हवन के साथ शनिवार को समापन हुआ। पुरोहित अग्नि देव ने नशा और व्यसन से दूर रहने के लिए प्रेरित किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Jan 2020 07:40 AM (IST) Updated:Sun, 19 Jan 2020 07:40 AM (IST)
समाजसेवा एवं मानव सेवा के प्रहरी होते हैं स्वयंसेवक : डॉ. संतरो लांबा
समाजसेवा एवं मानव सेवा के प्रहरी होते हैं स्वयंसेवक : डॉ. संतरो लांबा

संवाद सूत्र, नरवाना : केएम राजकीय महाविद्यालय में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस कैंप का हवन के साथ शनिवार को समापन हुआ। पुरोहित अग्नि देव ने नशा और व्यसन से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि समाज में नशा और अनेकों बुराइयों का बोलबाला है। इसलिए यह आवश्यक है कि इन बुराइयों से बचें और रक्तदान, श्रमदान, विद्यादान का ध्यान अवश्य रखें। इससे पहले गांव फरैण कलां में उन्नत भारत अभियान के तहत नशा मुक्ति, पॉलीथिन, प्लास्टिक, स्वच्छता, जल संरक्षण, उचित चिकित्सा और शिक्षा और यातायात की व्यवस्था को लेकर विचार-विमर्श किया गया। प्राचार्य डॉ. संतरो लांबा ने कहा कि राष्ट्र सेवा समाजसेवा एवं मानव सेवा के प्रहरी युवा स्वयंसेवक ही होते हैं, जो नि:स्वार्थ भाव से सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के भाव लेकर के सेवा को प्राथमिकता के आधार पर चुन करके मानवता की भलाई करते रहते हैं। इस मौके पर मंजीत सिंह, राकेश, मुकेश कुमारी एवं जयपाल सिंह ने पौधारोपण किया।

chat bot
आपका साथी