संस्कार युक्त शिक्षा ग्रहण कर स्वयंसेवक करें उदाहरण पेश : रेढू

जींद के डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर के समापन समारोह में मुख्यातिथि एनएसएस के जिला समन्वयक हंसवीर रेढू रहे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 07:10 AM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 07:10 AM (IST)
संस्कार युक्त शिक्षा ग्रहण कर स्वयंसेवक करें उदाहरण पेश : रेढू
संस्कार युक्त शिक्षा ग्रहण कर स्वयंसेवक करें उदाहरण पेश : रेढू

जींद : डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर के समापन समारोह में मुख्यातिथि एनएसएस के जिला समन्वयक हंसवीर रेढू रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डीएवी संस्थाओं के क्षेत्रीय निदेशक डा. धर्मदेव विद्यार्थी ने स्वयंसेवकों को निस्वार्थ भाव से समाज सेवा के लिए प्रेरित किया। साथ ही कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ते रहने का आह्वान किया। हंसवीर रेढू ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि डीएवी संस्थाओं में निर्धारित पाठ्यक्रम के साथ-साथ संस्कारों से परिपूर्ण शिक्षा दी जाती है। संस्कार युक्त शिक्षा को ग्रहण करते हुए अपने माता-पिता, गुरुजनों के सिखाए गए मार्ग का अनुसरण कर समाज के सम्मुख एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए। ताकि एनएसएस के वास्तविक उद्देश्य को पूरा किया जा सके। स्वयंसेवक ध्रुव गोयल, मानिक कालरा, मनदीप सिंह, जस्टिन, राधिका, केशव, स्वाति, राहुल, अंशु, अंशुल को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। इससे पूर्व सुबह के सत्र में स्वयंसेवकों ने सफीदों रोड स्थित महात्मा गांधी पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुंडू, विजयपाल सिंह, रोहतास शास्त्री, सविता भारद्वाज, सहायक रामेश्वर उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी