वोकेशनल टीचर एसोसिएशन ने विधायक को खून से लिखा सौंपा मांग पत्र

नरवाना के वोकेशनल टीचर एसोसिएशन हरियाणा की ओर से नरवाना के विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा को अपने खून से लिखा मांग पत्र सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 05:55 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 05:55 PM (IST)
वोकेशनल टीचर एसोसिएशन ने विधायक को खून से लिखा सौंपा मांग पत्र
वोकेशनल टीचर एसोसिएशन ने विधायक को खून से लिखा सौंपा मांग पत्र

संवाद सूत्र, नरवाना : वोकेशनल टीचर एसोसिएशन हरियाणा की ओर से नरवाना के विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा को अपने खून से लिखा मांग पत्र सौंपा। प्रधान राजेश कौशिक ने कहा कि वोकेशनल टीचर 25 अक्टूबर से पंचकूला के सेक्टर पांच में धरने पर बैठे हुए हैं। उसके बाद वोकेशनल टीचर एसोसिएशन ने अनिश्चितकालीन आंदोलन की घोषणा कर दी थी। वोकेशनल टीचर्स की मुख्य मांगे शिक्षा विभाग में अनुबंध आधार पर कार्यरत 157 वोकेशनल टीचर्स की तरह समाहित करना, उन्हें समान वेतन देना तथा एचएसएसपीपी सर्विस बाय लाज 2013 को लागू कर 58 साल तक सेवा सुरक्षा देना शामिल है।

उन्होंने कहा कि वोकेशनल टीचर्स पर 25 अक्टूबर को पंचकूला में सरकार तथा प्रशासन के द्वारा जबरदस्त लाठीचार्ज किया गया था, जिसमें भारी संख्या में वोकेशनल टीचर्स घायल हुए थे। यहां तक कि उन पर मुकदमे भी दर्ज कर दिए गए। जिसको लेकर पूरे हरियाणा के 2278 वोकेशनल टीचर्स में भारी रोष है।

इस मौके पर राज्य सह सचिव दर्शन नैन, जिला कोषाध्यक्ष सुशील बिसला, महासचिव अनिल धारीवाल, खंड प्रधान राकेश माथुर, संदीप बिसला, वीरेंद्र व कृष्ण आर्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी