विक्रांत मोर बने निजी अध्यापक संघर्ष सेवा समिति के प्रधान

उचाना में एक निजी कोचिग सेंटर पर समस्त हरियाणा निजी अध्यापक संघर्ष समिति की बैठक हुई। इसमें प्रदेश के सभी जिलों से शिक्षकों ने शिरकत की। बैठक में समिति के नए पदाधिकारियों का चयन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 06:20 AM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 06:20 AM (IST)
विक्रांत मोर बने निजी अध्यापक संघर्ष सेवा समिति के प्रधान
विक्रांत मोर बने निजी अध्यापक संघर्ष सेवा समिति के प्रधान

जागरण संवाददाता, जींद : उचाना में एक निजी कोचिग सेंटर पर समस्त हरियाणा निजी अध्यापक संघर्ष समिति की बैठक हुई। इसमें प्रदेश के सभी जिलों से शिक्षकों ने शिरकत की। बैठक में समिति के नए पदाधिकारियों का चयन किया गया। विक्रांत मोर को प्रधान पद की कमान सौंपी गई तो जगबीर मौण को सभापति बनाया गया। अनिल कुमार को सचिव, जसविद्र को सहसचिव चुना गया। रमेश को कोषाध्यक्ष, आशुतोष को लीगल सलाहकार, अजीत को स्पोक्स पर्सन बनाया गया। इसके बाद बैठक में निजी स्कूल शिक्षकों पर हो रहे अत्याचार और पिछले छह महीने से वेतन नहीं मिलने पर रोष जताते हुए आगे की रणनीति बनाई गई। इस मौके पर विरेंद्र शास्त्री घोघड़ियां, असलमदीन, विरेंद्र खटकड़, कमलजीत, हरीश कुमार, राकेश मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी