पराली नहीं जलाने के लिए गांव-गांव जाकर किसानों को जागरूक करेगी वैन

परानी नहीं जलाने के लिए गांव-गांव जाकर वैन किसानों को जागरूक किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 06:45 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 06:45 AM (IST)
पराली नहीं जलाने के लिए गांव-गांव जाकर किसानों को जागरूक करेगी वैन
पराली नहीं जलाने के लिए गांव-गांव जाकर किसानों को जागरूक करेगी वैन

फोटो-8

संवाद सूत्र, जुलाना। परानी नहीं जलाने के लिए गांव-गांव जाकर वैन किसानों को जागरूक करेगी। बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी सूरजमल ने वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सूरजमल ने बताया कि परानी न जलाएं इससे जमीन में मिलाएं और पराली प्रबंधक मशीन का प्रयोग करे इस बारे में जुलाना खंड के प्रत्येक गांव में वैन किसानों को जागरूक करेगी। वैन गांव-गांव जाकर मुनायदी करेंगी और पराली जलाने से होने वाले नुकसान को किसानों को बताएगी। सूरजमल ने बताया कि पराली जलाने से पर्यावरण खराब तो होता है ही साथ में जमीन की उर्वरा शक्ति भी नष्ठ होती है। पराली जलाने से दमा व सांस जैसी बीमारी फैलने का खतरा मंडराता रहता है। इस कोरोना काल में पराली से उठने वालो धुआं खतरनाक साबिात हो सकता है। इस अवसर पर एडीओ विजेंद्र के मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी