वैक्सीन का स्टाक खत्म, आज पीपी सेंटर और नरवाना में ही लगेगी वैक्सीन

-51953 लोगों का सुरक्षा चक्र पूरा लगी दोनों डोज जागरण संवाददाता जींद कोरोना से बचाव की

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 09:07 AM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 09:07 AM (IST)
वैक्सीन का स्टाक खत्म, आज पीपी सेंटर और नरवाना में ही लगेगी वैक्सीन
वैक्सीन का स्टाक खत्म, आज पीपी सेंटर और नरवाना में ही लगेगी वैक्सीन

-51953 लोगों का सुरक्षा चक्र पूरा, लगी दोनों डोज

जागरण संवाददाता, जींद : कोरोना से बचाव की खातिर वैक्सीन रूपी सुरक्षा कवच से कवर करने को लेकर अभियान पर बार-बार ब्रेक लग रहे हैं। मुख्यालय से वैक्सीन नहीं आने के चलते अभियान गति नहीं पकड़ पा रहा। वीरवार को जिले भर में केवल 1350 लोगों को वैक्सीन लग पाई, जबकि शनिवार के लिए भी मात्र वैक्सीन की 900 डोज ही उपलब्ध हैं। ऐसे में शुक्रवार को नागरिक अस्पताल के पीपी सेंटर और नरवाना में एक सामाजिक संस्था द्वारा वैक्सीनेशन अभियान चलाया जाएगा।

वीरवार को विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर 634 लोगों को पहली और 716 लोगों को दूसरी डोज लगी। इसमें 18 से 44 आयु वर्ग के 481 लोगों को पहली, 256 लोगों को दूसरी, 45 से 60 आयु वर्ग के 109 लोगों को पहली और 310 लोगों को दूसरी, 60 से ज्यादा आयु के 44 लोगों को पहली और 150 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नवनीत ने बताया कि अब तक 323787 लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है। इसमें 271834 लोगों को पहली और 51953 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। शुक्रवार को पीपी सेंटर और नरवाना में अभियान चलेगा।

------------------

कोरोना की 584 सैंपल रिपोर्ट में नहीं मिला कोई संक्रमित

वीरवार को स्वास्थ्य विभाग को कोरोना के 583 सैंपलों की रिपोर्ट मिली। इसमें कोई नया संक्रमित केस नहीं मिला। जिले में अब दो एक्टिव केस बचे हैं। पिछले 10 दिनों में कोरोना का मात्र एक केस ही मिला है। डिप्टी सिविल सर्जन डा. पालेराम कटारिया ने बताया कि अब तक जिले में 21189 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 20651 लोगों ने कोरोना को मात दी और स्वस्थ होकर घर को लौटे, जबकि 546 लोग कोरोना से लड़ते हुए जिदगी की जंग हार गए।

chat bot
आपका साथी