18 से 44 आयु वर्ग के लिए टीके का टोटा, आज नहीं होगा टीकाकरण

कोरोना से बचाव की खातिर यंगिस्तान के लिए टीके का टोटा खत्म नहीं हो रहा है। वैक्सीन की कमी के कारण 18 से 44 आयु वर्ग के वैक्सीनेशन अभियान में दूसरी बार ब्रेक लगे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 07:45 AM (IST) Updated:Wed, 09 Jun 2021 07:45 AM (IST)
18 से 44 आयु वर्ग के लिए टीके का टोटा, आज नहीं होगा टीकाकरण
18 से 44 आयु वर्ग के लिए टीके का टोटा, आज नहीं होगा टीकाकरण

जागरण संवाददाता, जींद : कोरोना से बचाव की खातिर यंगिस्तान के लिए टीके का टोटा खत्म नहीं हो रहा है। वैक्सीन की कमी के कारण 18 से 44 आयु वर्ग के वैक्सीनेशन अभियान में दूसरी बार ब्रेक लगे हैं। बुधवार को इस आयु वर्ग को वैक्सीन नहीं लगेगी। 45 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग के लिए 16 जगह वैक्सीनेशन की निर्धारित की गई हैं। बुधवार को जींद के स्वास्थ्य विभाग के पास वैक्सीन की 6500 डोज पहुंचेंगी, जिसके बाद वीरवार से टीकाकरण फिर से शुरू किया जाएगा।

मंगलवार को कुल 1977 लोगों को जिला भर में वैक्सीन लगाई गई। इनमें से 1820 लोगों को पहली तथा 157 लोगों को दूसरी डोज लगी। 12 हेल्थ वर्कर को पहली डोज तथा तीन को दूसरी डोज, 34 फ्रंटलाइन वर्कर को पहली डोज और एक को दूसरी डोज लगी। 18 से 44 वर्ष के 145 लोगों को पहली डोज दी गई। 45 से 60 वर्ष के 1083 लोगों को पहली डोज तथा 43 लोगों को दूसरी डोज, 60 वर्ष से ऊपर के 546 लोगों को पहली डोज तथा 109 को दूसरी डोज लगी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नवनीत नैन ने बताया कि अब तक कुल 193014 लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है। इनमें से 171624 को पहली तथा 21390 को दूसरी डोज लग चुकी हैं।

उचाना में चला मेगा वैक्सीन अभियान

उपमंडल के 9 गांवों में मंगलवार को कोविड-19 वैक्सीन मेगा कैंप लगे। वैक्सीन को लेकर लोगों में उत्साह इस बात से नजर आ रहा था कि जिस तरह से मतदान के दिन अपने मत का प्रयोग करने के लिए मतदाता लाइन में लगते हैं, ऐसे ही कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए बड़ौदा, अलेवा, नगूरां, लोधर, घोघड़ियां गांव में लाइन में लगे दिखाई दिए। अपने आधार कार्ड के साथ महिला, पुरूष वैक्सीन केंद्र पर निर्धारित समय पर पहुंचने लगे थे। बड़ौदा गांव से मेगा कैंप की शुरूआत तहसीलदार रामचरण शर्मा, नोडल अधिकारी प्राचार्य रणपाल श्योकंद ने की। एसडीएम प्रीतपाल ने बताया कि वैक्सीन लगवाने के मामले में उपमंडल में अलेवा पहले स्थान पर रहा। यहां पर 285, नगूरां में 205, कसूहन में 120, बड़ौदा में 106 लोगों को वैक्सीन लगी। लोधर गांव में 99 वैक्सीन लगी, घोघड़ियां और पेगां गांव में 65-65, सुदकैन खुर्द में 44, डाहौला, दरोली खेड़ा में 43-43 के अलावा अन्य जगहों पर 55 महिला, पुरुषों को कोरोना वैक्सीन लगी। उचाना क्षेत्र में चले मेगा वैक्सीन अभियान को सफल बनाने में नायब तहसीलदार साहिल अरोड़ा, बीडीपीओ उचाना सोमबीर कादियान, बीडीपीओ अलेवा ओमप्रकाश, बीईओ उचाना सुमित्रा देवी, बीईओ अलेवा सुरेश जाजवान, सीडीपीओ उचाना सुमित्रा लाठर, एससीपीईओ बलजीत, सीमा मलिक, प्रवीण कुमार, डॉ. जयभगवान, बलजीत चहल, रणबीर, रविद्र, संजय शर्मा कसूहन, अशोक शर्मा, दिनेश बीआरपी, करतार चहल, देशराज शर्मा की भूमिका रही।

chat bot
आपका साथी