वैक्सीनेशन डे : 4045 लोगों को लगा कोरोना से बचाव का टीका

कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर लोगों के बीच जो भ्रंति थी वह अब टूटने लगी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 06:43 AM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 06:43 AM (IST)
वैक्सीनेशन डे : 4045 लोगों को लगा कोरोना से बचाव का टीका
वैक्सीनेशन डे : 4045 लोगों को लगा कोरोना से बचाव का टीका

जागरण संवाददाता, जींद : कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर लोगों के बीच जो भ्रंति थी, वह अब टूटने लगी है। वैक्सीनेशन के लिए आने वाले युवाओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन की खातिर प्रयास किए जा रहे हैं। शुरूआत में जहां एक दिन में 700 लोगों का ही वैक्सीनेशन हुआ था, अब यह संख्या बढ़कर हजारों में पहुंच चुकी है। वीरवार को मेगा वैक्सीन डे मनाया गया, जिसके तहत 4045 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई। इनमें 18 से 45 साल की उम्र के 1692 लोग शामिल थे। शुक्रवार से वैक्सीनेशन प्वाइंटों की संख्या बढ़ाई जाएगी और रजिस्ट्रेशन भी पहले से ज्यादा हो सकेंगे।

वीरवार को 17 हेल्थ केयर वर्कर को कोविशिल्ड की पहली डोज तथा 10 को दूसरी डोज लगी। वहीं 183 फ्रंटलाइन वर्कर को पहली तथा 151 को दूसरी डोज लगी। 18 से 44 साल की आयु के 1692 लोगों को पहली डोज लगी। 45 से 59 वर्ष की बीच के आयु के 627 लोगों को पहली और 413 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। 60 साल से ज्यादा की उम्र के 312 लोगों को पहली डोज तथा 640 को दूसरी डोज कोविशिल्ड वैक्सीन की लगी। वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन में आ रही परेशानी

कोविन पोर्टल पर वैक्सीनेशन को लेकर युवाओं को रजिस्ट्रेशन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विभाग द्वारा किस समय पोर्टल खोला जाएगा और कितने रजिस्ट्रेशन होंगे, इसका पता नहीं चल पा रहा। युवा दिन भर पोर्टल खोल-खोलकर देखते रहते हैं लेकिन उनका रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा। स्वास्थ्य विभाग को चाहिए कि इसका समय निर्धारित किया जाए। वहीं लोगों की यह भी मांग की कि 18 से 44 साल की उम्र के लोगों को वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को बदलते हुए मैनुअली किया जाए, जिससे समस्या का समाधान हो सकता है। आज से बढ़ाए जाएंगे वैक्सीनेशन प्वाइंट और स्लॉट : डा. नवनीत

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नवनीत ने बताया कि वीरवार तक कुल 123605 लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है। इनमें 113208 लोगों को पहली डोज तथा 10397 लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है। डा. नवनीत ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के कुछ कर्मचारी कोरोना संक्रमित हैं, इसलिए जैसे ही स्टाफ उपलब्ध होता रहेगा, वैक्सीनेशन प्वाइंट भी बढ़ाते जाएंगे। इसके अलावा कुछ स्लॉट और खोले जाएंगे, ताकि लोगों को वैक्सीनेशन करवाने में ज्यादा परेशानी नहीं आएं।

chat bot
आपका साथी