6971 को लगी वैक्सीन, आज 24 जगह चलेगा वैक्सीनेशन

जींद स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार चले वैक्सीनेशन अभियान के दौरान 6971 लोगों का टीकाकरण किया गया। इसमें 4821 लोगों को पहली डोज लगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 08:26 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 08:26 AM (IST)
6971 को लगी वैक्सीन, आज 24 जगह चलेगा वैक्सीनेशन
6971 को लगी वैक्सीन, आज 24 जगह चलेगा वैक्सीनेशन

जागरण संवाददाता, जींद : स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार चले वैक्सीनेशन अभियान के दौरान 6971 लोगों का टीकाकरण किया गया। इसमें 4821 लोगों को पहली डोज और 2150 लोगों को दूसरी डोज दी गई। दो हेल्थ वर्कर को दूसरी व एक फ्रंटलाइन वर्कर को दूसरी डोज लगाई गई। 18 से 44 आयु वर्ग के 3615 लोगों को पहली और 632 लोगों को दूसरी, 45 से 60 आयु वर्ग के 819 लोगों को पहली और 784 लोगों को दूसरी डोज लगी। 60 वर्ष से ज्यादा आयु के 387 लोगों को पहली और 731 लोगों को दूसरी डोज दी गई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नवनीत सिंह ने बताया कि अबतक जिले में 370554 लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है। इनमें 302107 लोगों को पहली और 68447 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 48 जगह पर वैक्सीनेशन अभियान चलाया जाएगा। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि वैक्सीन लगवाकर ही कोरोना को मात दी जा सकती है। तीसरी लहर से बचने के लिए लोगों को वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए। तभी हम स्वस्थ रह सकते हैं। इसके अलावा मास्क लगाना भी जरूरी होना चाहिए। शारीरिक दूरी का पालन करना भी आवश्यक है।

24 जगह होगा वैक्सीनेशन

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नवनीत ने बताया कि बुधवार को जिले में 24 जगह पर वैक्सीनेशन होगा। इसमें नागरिक अस्पताल स्थित पीपी सेंटर, पीसी सेंटर दो, उचाना सीएचसी एक व दो, अर्बन पीएचसी एक व दो, जुलाना, ईगराह, रामराये, राजपुरा, खटकड़, मोहनगढ़, रजाना कलां, रिटौली, भूरायण, डाहौला, पेगां, शामदो, बधाना, सफीदों, पाजू कलां, पाजू खुर्द, कालवा, नरवाना में वैक्सीन लगाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी