वैक्सीनेशन अभियान पकड़ेगा रफ्तार : आज 19 जगह होगा वैक्सीनेशन

स्वास्थ्य विभाग को वैक्सीन उपलब्ध होते ही अब जिले में वैक्सीनेशन अभियान रफ्तार पकड़ेगा। वीरवार को 19 जगह पर वैक्सीनेशन होगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Jun 2021 09:31 AM (IST) Updated:Thu, 03 Jun 2021 09:31 AM (IST)
वैक्सीनेशन अभियान पकड़ेगा रफ्तार : आज 19 जगह होगा वैक्सीनेशन
वैक्सीनेशन अभियान पकड़ेगा रफ्तार : आज 19 जगह होगा वैक्सीनेशन

जागरण संवाददाता, जींद : स्वास्थ्य विभाग को वैक्सीन उपलब्ध होते ही अब जिले में वैक्सीनेशन अभियान रफ्तार पकड़ेगा। वीरवार को 19 जगह पर वैक्सीनेशन होगा, जिसमें 18 से 44 आयु वर्ग को 9 जगह और 45 वर्ष से ज्यादा आयु के लोगों को 10 जगह वैक्सीन के टीके लगाए जाएंगे।

बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न सीएचसी और पीएचसी पर 1240 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इसमें 18 से 44 आयु वर्ग के 1034 लोगों को पहली डोज लगाई गई। 45 से 60 आयु वर्ग के 111 लोगों को पहली और 14 लोगों को दूसरी डोज दी गई। दो हेल्थ वर्कर को पहली तथा दो को ही दूसरी डोज, चार फ्रंटलाइन वर्कर को पहली डोज लगी। 60 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग के 54 लोगों को पहली और 19 लोगों को दूसरी डोज लगी। कुल मिलाकर 1205 लोगों को पहली डोज तथा 35 लोगों को दूसरी डोज लगी। अब तक कुल 183775 लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेट किया जा चुका है। इसमें 162993 को पहली डोज तथा 20782 को दूसरी डोज लग चुकी है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नवनीत ने बताया कि विभाग को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीनेशन डोज उपलब्ध हो चुकी हैं। स्लॉट लगातार खोले जा रहे हैं।

18 से 45 आयु वर्ग के लिए यहां होगा वैक्सीनेशन

-नरवाना नागरिक अस्पताल

-उझाना सीएचसी

-उचाना सीएचसी

-कंडेला सीएचसी

-जुलाना सीएचसी

-कालवा सीएचसी

-सफीदों नागरिक अस्पताल

-अलेवा सीएचसी-2

-ढाठरथ पीएचसी-2

45 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग के लिए यहां होगा वैक्सीनेशन

पीपी सेंटर-1 जींद

-अपोला रोड अर्बन पीएचसी-1

-भिवानी रोड अर्बन पीएचसी-2

-नरवाना नागरिक अस्पताल

-सीएचसी जुलाना

-सीएचसी मुआना

-पीएचसी दुर्जनपुर

-पीएचसी रामराय

-एससी बिधराना

-एससी ढिल्लूवाला

स्टाफ की उपलब्धता के साथ बढ़ाए जाएंगे स्लॉट : डा. नवनीत

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नवनीत ने बताया कि वैक्सीन की फिलहाल कोई कमी नहीं है। स्टाफ की उपलब्धता के आधार वैक्सीन के स्लॉट खोले जाएंगे। पहले की बजाय स्लॉट की संख्या बढ़ा दी गई है। कुछ और स्लॉट बढ़ाने की तैयारी है। अब वैक्सीनेशन में किसी तरह की रुकावट नहीं आने दी जाएगी। जल्द से जल्द जिले को कवर करने का विभाग का प्रयास है।

chat bot
आपका साथी