3148 लोगों को पहली और 1312 को लगी वैक्सीन की दूसरी डोज

स्वास्थ्य विभाग का वैक्सीनेशन अभियान लगातार जारी है। शुक्रवार को 4460 लोगों को वैक्सीनेट किया गया। इसमें 3148 को पहली तथा 1312 को दूसरी डोज लगाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Jul 2021 08:44 AM (IST) Updated:Sat, 03 Jul 2021 08:44 AM (IST)
3148 लोगों को पहली और 1312 को लगी वैक्सीन की दूसरी डोज
3148 लोगों को पहली और 1312 को लगी वैक्सीन की दूसरी डोज

जागरण संवाददाता, जींद : स्वास्थ्य विभाग का वैक्सीनेशन अभियान लगातार जारी है। शुक्रवार को 4460 लोगों को वैक्सीनेट किया गया। इसमें 3148 को पहली तथा 1312 को दूसरी डोज लगाई गई। इसमें दो हेल्थ केयर वर्कर को पहली व चार को दूसरी डोज, तीन फ्रंटलाइन वर्कर को दूसरी, 18 से 44 आयु वर्ग के 2417 लोगों को पहली और 82 लोगों को दूसरी डोज दी गई। 45 से 60 आयु वर्ग के 488 लोगों को पहली, 583 लोगों को दूसरी, 60 वर्ष से ज्यादा आयु के 241 लोगों को पहली और 640 को दूसरी डोज दी गई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नवनीत ने बताया कि अब तक कुल 267891 लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है। इनमें 234566 को पहली तथा 33325 को दूसरी डोज लग चुकी है।

मौसमी बीमारियों को लेकर जागरूक किया

स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को गर्मी के मौसम में होने वाली उल्टी दस्त, डायरिया, डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारियों से बचाने के लिए शहर में घर-घर जाकर कर लोगों को जागरूक किया गया। स्वास्थ्य निरिक्षक राममेहर वर्मा के नेतृत्व में स्वास्थ्यकर्मियों ने शुक्रवार को शीलापाती मोहल्ला, रविदास मोहल्ला, तोपखाना मोहल्ला, रहबारी मोहल्ला, हनुमान गली मे घर-घर जाकर लोगों को मच्छरजनित रोगों तथा डायरिया, उल्टी दस्त जैसी बीमारियों से बचाव की जानकारी दी और ओआरएस, जिक तथा क्लोरीन की गोलियां भी वितरित की। स्वास्थ्य निरीक्षक राममेहर वर्मा ने बताया कि घर-घर किए सर्वे के दौरान बुखार से पीड़ित 15 मरीजों के खून के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भिजवाए गए हैं।

833 सैंपलों पर मिला केवल एक संक्रमित

जिले में कोरोना की दूसरी लहर अब खत्म हो चुकी है। हर रोज एक या दो केस ही सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग को 833 सैंपलों की रिपोर्ट मिली, जिनमें केवल एक व्यक्ति ही कोरोना संक्रमित मिला। वहीं एक मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुआ। जिले में शुक्रवार को कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। जिले में एक्टिव केसों की संख्या महज 13 रह गई है। डिप्टी सिविल सर्जन डा. पालेराम कटारिया ने बताया कि जिले में कोरोना की चेन अब टूट चुकी है। अब तक 274442 लोगों के सैंपल विभाग द्वारा लिए जा चुके हैं। इनमें से 21173 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे। 20624 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में रिकवरी रेट 98 फीसद पर जा चुका है तो पाजिटिविटी रेट भी एक से भी कम पर आ चुका है। डा. पालेराम ने कहा कि कोरोना की तीसरी संभावित लहर को देखते हुए लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।

आज यहां होगा वैक्सीनेशन

स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को 52 जगह वैक्सीनेशन अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इनमें सिविल अस्तपाल के तहत पीपीसी जींद, पीपीसी जींद-2 तथा पंजाबी धर्मशाला, यूपीएचसी-1 के तहत यूपीएचसी-1 (पीएचसी-ए), यूपीएचसी-2 (पीएचसी-ए), यूपीएचसी-2, नरवाना एसडीएच, फुलियां, जुलाना सीएचसी-2, उझाना, कालवा, रजानाखुर्द, बनियाखेड़ा, शामलो कलां, डूमरखां कलां, डूमरखां खुर्द, काब्रछा, घसो कलां, सुदकैन, झील, बडनपुर, सफाखेड़ी, कंडेला, अमरहेड़ी, उचाना सीएचसी-2 सेंटर शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी