वैक्सीनेशन ने पकड़ी रफ्तार, 10 दिन में लगी 47479 को लगा टीका

जून महीने में जहां कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लग गए तो वहीं वैक्सीनेशन ने रफ्तार पकड़ ली। पिछले 10 दिनों में 47479 लोगों को वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Jun 2021 07:00 AM (IST) Updated:Wed, 30 Jun 2021 07:00 AM (IST)
वैक्सीनेशन ने पकड़ी रफ्तार, 10 दिन में लगी 47479 को लगा टीका
वैक्सीनेशन ने पकड़ी रफ्तार, 10 दिन में लगी 47479 को लगा टीका

जागरण संवाददाता, जींद : जून महीने में जहां कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लग गए तो वहीं वैक्सीनेशन ने रफ्तार पकड़ ली। पिछले 10 दिनों में 47479 लोगों को वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज दी गई। इसमें 18 से 44 आयु वर्ग के ज्यादा लोग शामिल रही। 45 से ज्यादा की उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन की शुरुआत 16 जनवरी से शुरू हो गई थी लेकिन 18 से 44 आयु वर्ग को वैक्सीन लगानी एक मई से शुरू की गई थी। अब 18 से 44 आयु वर्ग के लोग वैक्सीनेशन करवाने में बुजुर्गों को काफी पीछे छोड़ चुके हैं।

मंगलवार को 3027 लोगों को वैक्सीनेट किया गया। इसमें 2174 को पहली तथा 853 को दूसरी डोज लगाई गई। इसमें 12 हेल्थ केयर वर्कर को दूसरी डोज, दो फ्रंटलाइन वर्कर को पहली तथा सात को दूसरी, 18 से 44 आयु वर्ग के 1722 लोगों को पहली और 151 लोगों को दूसरी डोज दी गई। 45 से 60 आयु वर्ग के 323 लोगों को पहली, 309 लोगों को दूसरी, 60 वर्ष से ज्यादा आयु के 127 लोगों को पहली और 374 को दूसरी डोज दी गई।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नवनीत ने बताया कि अब तक कुल 260305 लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है। इनमें 229058 को पहली तथा 31247 को दूसरी डोज लग चुकी है।

पिछले 10 दिनों में इस दिन दी इतने लोगों को वैक्सीन की डोज

तारीख -वैक्सीन लगी

19 जून -2369

20 जून -00

21 जून -17331

22 जून -3734

23 जून -2854

24 जून -1210

25 जून -5168

26 जून -5085

27 जून -420

28 जून -6281

29 जून -3027

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नवनीत ने बताया कि जब से 18 से 44 आयु वर्ग के लिए आनलाइन स्लाट बुकिग का झंझट खत्म हुआ है, तभी से वैक्सीनेशन अभियान ने रफ्तार पकड़ ली है। सबसे ज्यादा वैक्सीन 21 जून को मेगा वैक्सीनेशन के दिन लगी। इस एक दिन में ही 17331 लोगों को वैक्सीनेट किया गया। हर रोज 4700 लोगों को वैक्सीन लगाने की औसत आ रही है। विभाग द्वारा आगे भी वैक्सीनेशन को गति प्रदान करते हुए धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के साथ मिल कर वैक्सीन लगाने का काम किया जाएगा।

उचाना में 302 ने लगवाई वैक्सीन

संवाद सूत्र, उचाना : रविदास धर्मशाला उचाना खुर्द में कोविड-19 टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ सरोज कुमारी, जयभगवान निवर्तमान सरपंच प्रतिनिधि उचाना खुर्द द्वारा किया गया। कैंप में 312 लोगों का टीकाकरण किया गया। युवाओं, बुजुर्गो, महिलाओं में टीकाकरण करवाने के प्रति उत्साह दिखाई दिया। इसमें नरेश, जगबीर सिंह समेत काफी लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी