6281 लोगों को लगा कोरोनारोधी टीका, कुल वैक्सीनेशन पहुंचा ढाई लाख के पार

स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को वैक्सीनेशन अभियान की स्पीड बढ़ाते हुए 6281 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Jun 2021 08:56 AM (IST) Updated:Tue, 29 Jun 2021 08:56 AM (IST)
6281 लोगों को लगा कोरोनारोधी टीका, कुल वैक्सीनेशन पहुंचा ढाई लाख के पार
6281 लोगों को लगा कोरोनारोधी टीका, कुल वैक्सीनेशन पहुंचा ढाई लाख के पार

जागरण संवाददाता, जींद : स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को वैक्सीनेशन अभियान की स्पीड बढ़ाते हुए 6281 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया। इसमें 5059 को वैक्सीन की पहली तथा 1222 को दूसरी डोज दी गई।

सोमवार को विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर चार हेल्थ केयर वर्कर को पहली तथा 15 को दूसरी, पांच फ्रंटलाइन वर्कर को पहली तथा 29 को दूसरी, 18 से 44 आयु वर्ग के 3838 लोगों को पहली और 162 लोगों को दूसरी डोज दी गई। 45 से 60 आयु वर्ग के 905 लोगों को पहली, 506 लोगों को दूसरी, 60 वर्ष से ज्यादा आयु के 307 लोगों को पहली और 520 को दूसरी डोज दी गई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नवनीत ने बताया कि अब तक कुल 257278 लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है। इनमें 226884 को पहली तथा 30394 को दूसरी डोज लग चुकी है। 30394 लोगों का सुरक्षा चक्र पूरा हो चुका है।

------------------

जिले के सभी लोगों की स्वास्थ्य जांच का काम पूरा

सिविल सर्जन डा. मनजीत सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर खत्म होने को है। जिले में पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले घटते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले के सभी लोगों के स्वास्थ्य जांच पूरी हो चुकी है। विभाग की 300 टीमों ने फील्ड में उतर कर घर-घर जाकर न केवल लोगों के स्वास्थ्य की जांच की, बल्कि संक्रमित पाए जाने वाले लोगों को मौके पर ही दवाइयां भी उपलब्ध करवाई। जिन 14 गांवों में पाजिटिविटी दर पांच फीसद से ज्यादा थी, उन गांवों के लोगों की दोबारा से स्वास्थ्य जांच की गई। डा. मनजीत सिंह ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए भी स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है।

---------------------

1222 रिपोर्ट में मिले केवल चार संक्रमित

सोमवार को स्वास्थ्य विभाग को 1222 सैंपल की रिपोर्ट मिली, जिसमें चार लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। सोमवार को कोरोना के कारण कोई मौत नहीं हुई। डिप्टी सिविल सर्जन डा. पालेराम कटारिया ने बताय कि अब तक जिले में 21166 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 20615 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। जिले में कोरोना के मात्र 16 एक्टिव केस बचे हैं।

chat bot
आपका साथी