जींद में आज कहीं नहीं लगेगा वैक्सीनेशन कैंप, कल होगा मेगा वैक्सीन-डे

जींद में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन रूपी सुरक्षा कवच देने को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अब अभियान तेज कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 08:27 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 08:27 AM (IST)
जींद में आज कहीं नहीं लगेगा वैक्सीनेशन कैंप, कल होगा मेगा वैक्सीन-डे
जींद में आज कहीं नहीं लगेगा वैक्सीनेशन कैंप, कल होगा मेगा वैक्सीन-डे

जागरण संवाददाता, जींद : कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन रूपी सुरक्षा कवच देने को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अब अभियान तेज कर दिया है। अब 18 से 44 आयु वर्ग पर विभाग का ज्यादा फोकस है, जिसके तहत इस वर्ग के वैक्सीनेशन को लेकर शनिवार के लिए 29 सेंटरों पर टीकाकरण किया गया। इन केंद्रों पर 3400 युवाओं ने स्लाट बुक करवाए थे लेकिन 1913 युवा ही वैक्सीन लगवाने पहुंचे। रविवार को कहीं पर भी वैक्सीनेशन कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा और सोमवार को मेगा वैक्सीन डे मनाया जाएगा।

शनिवार को नौ हेल्थ वर्कर को दूसरी, 16 फ्रंटलाइन वर्कर को पहली और 15 को दूसरी दूसरी डोज दी गई। 18 से 44 आयु वर्ग के 1913 युवाओं को पहली और 96 को दूसरी डोज दी गई। 45 से 60 वर्ष आयु वर्ग के 177 लोगों को पहली और 20 को दूसरी, 60 वर्ष से ज्यादा आयु के 82 लोगों को पहली और 41 को दूसरी डोज लगी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नवनीत ने बताया कि अब तक जिले में 215195 लोगों को वैक्सीन लग चुकी हैं। इनमें 191422 को पहली और 23773 को दोनों डोज लग चुकी हैं।

बिघाना में वैक्सीन हुई खत्म, बिना वैक्सीनेशन लगवाए लौटे लोग

हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा बिघाना गांव में लगाए कोरोना वैक्सीन कैंप में लोगों का काफी उत्साह देखने को मिला। कैंप में 18 वर्ष से अधिक के 275 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगी। कैंप का आयोजन हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रभारी सुनील के नेतृत्व में हुआ। शुरूआत के दो घंटे तक तो लंबी लाइन में लोगों ने लग कर इंतजार किया। इसके बाद वैक्सीनेशन खत्म होने की बात कहते हुए अभियान रोक दिया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वैक्सीन खत्म होने पर सोमवार को दोबारा से गांव में कैंप लगवाने की बात कही है। सीएचसी अलेवा के वरिष्ठ दंत चिकित्सक विनोद कुमार ने बताया कि बिघाना गांव में कोरोना वैक्सीन खत्म होने मामले में विभाग के पास जितना स्टॉक था। उतना लगा दिया है। भविष्य में स्टॉक आने पर लोगों को कोरोना वैक्सीन लगा दी जाएगी।

इस वर्ग को लग चुकी इतनी वैक्सीन

वर्ग का नाम -पहली डोज -दूसरी डोज

हेल्थ वर्कर -6685 -3532

फ्रंट लाइन वर्कर -3590 -1928

18 से 45 आयु -49683 -591

45 से 60 आयु -63925 -6538

60 से ऊपर -65351 -10882

chat bot
आपका साथी