बीएड की ऑनलाइन परीक्षा में बनी 40 विद्यार्थियों की यूएमसी

बीएड द्वितीय वर्ष की बुधवार को हुई ऑनलाइन परीक्षा में 40 विद्यार्थियों को नकल करते पकड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 06:50 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 06:50 AM (IST)
बीएड की ऑनलाइन परीक्षा में बनी 40 विद्यार्थियों की यूएमसी
बीएड की ऑनलाइन परीक्षा में बनी 40 विद्यार्थियों की यूएमसी

जागरण संवाददाता, जींद : बीएड द्वितीय वर्ष की बुधवार को हुई ऑनलाइन परीक्षा में 40 विद्यार्थियों की यूएमसी बनी। द्वितीय वर्ष के तीसरे पेपर में कुल 22248 विद्यार्थियों में से 21166 ने ऑनलाइन परीक्षा दी। ऑनलाइन परीक्षा में कई विद्यार्थी चीटिग का भी प्रयास कर रहे हैं। जिनकी गड़बड़ी पकड़ी जा रही है। बुधवार को ऑनलाइन परीक्षा के दौरान जहां कुछ विद्यार्थियों ने हैडफोन लगाया हुआ था। कुछ विद्यार्थियों ने क्वेश्चन पेपर का मोबाइल में स्क्रीन शॉट लेकर किसी और के पास भेजने का प्रयास किया और किसी के पास परीक्षा के दौरान अन्य व्यक्ति पाया गया। सॉफ्टवेयर में उनकी गड़बड़ी पकड़ी गई और उनकी यूएमसी बनाई गई। मंगलवार को भी इसी तरह की गड़बड़ी करने पर 72 विद्यार्थियों की यूएमसी बनी थी। परीक्षा नियंत्रक डा. राजेश बंसल ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा में किसी भी संदिग्ध गतिविधि को सॉफ्टवेयर तुरंत पकड़ लेता है। इसलिए विद्यार्थी विश्वविद्यालय द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें।

chat bot
आपका साथी