सेना में नौकरी दिलाने का झांसा देकर दो युवकों से 13 लाख हड़पे

सेना में नौकरी लगवाने का झांसा देकर दो युवकों से 13 लाख रुपये हड़पने पर पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Feb 2021 07:00 AM (IST) Updated:Thu, 04 Feb 2021 07:00 AM (IST)
सेना में नौकरी दिलाने का झांसा देकर दो युवकों से 13 लाख हड़पे
सेना में नौकरी दिलाने का झांसा देकर दो युवकों से 13 लाख हड़पे

जागरण संवाददाता, जींद : सेना में नौकरी लगवाने का झांसा देकर दो युवकों से 13 लाख रुपये हड़पने पर पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आरोपित ने रुपये लेकर दोनों युवकों के फर्जी ज्वाइनिग लेटर तक दे दिए। भटनागर कालोनी निवासी मनोज ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गांव खोखरी निवासी संदीप व गांव निडाना निवासी संजय मलिक के साथ पढ़ता था। इसलिए कई वर्ष से उनके पास आना जाना रहता था। वर्ष 2017 में संजय मलिक ने बताया कि उसकी सेना के उच्च अधिकारियों के साथ अच्छी जान पहचान है व वह दोनों को सेना में नौकरी लगवा देगा। उन दोनों ने भी सेना में नौकरी करने की इच्छा जताई। इसके बाद संजय उन दोनों को लेकर श्रीनगर गया और उन्हें 13 आर-आर सेंटर में फौजी अफसरों से मिलवाया। इसके बाद संजय मलिक ने उन्हें विश्वास भी दिलाया कि वह पहले भी कई युवाओं को सेना में भर्ती करवा चुका है और दोनों को भी निश्चित तौर पर भर्ती करवा देगा। वह दोनों आरोपित के झांसे में आ गए आ गए साढ़े छह-छह लाख रुपये देने होंगे और पहले 2-2 लाख रुपये लिए जाएंगे। इसके बाद ज्वाइनिग लेटर मिलने पर साढ़े चार-चार लाख रुपये देने होंगे। फिर दोनों से संजय मलिक ने 13 लाख रुपये ले लिए। 28 जुलाई 2017 को वह अपने साथ यह कहकर श्रीनगर ले गया कि वहां मेडिकल होगा। 29 जुलाई को 13 आर-आर सेंटर श्रीनगर में उनका मेडिकल करवाया। इसके बाद मनोज और संदीप बूरा को ज्वाइनिग लेटर दे दिए। जब वह ड्यूटी ज्वाइन करने गए तो फर्जी मिले। जब रुपये वापस मांगे तो आरोपित ने जान से मरने की धमकी दी। शहर थाना पुलिस ने संजय मलिक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

chat bot
आपका साथी