पुराने ठेकेदार की दो माह बढ़ाई ठेका अवधि हुई समाप्त, आज से कूड़ा लिफ्टिंग का काम बंद

जागरण संवाददाता जींद नया टेंडर होने तक शहर में डोर टू डोर कूड़ा उठान और मुख्य

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 07:52 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 07:52 AM (IST)
पुराने ठेकेदार की दो माह बढ़ाई ठेका अवधि हुई समाप्त, आज से कूड़ा लिफ्टिंग का काम बंद
पुराने ठेकेदार की दो माह बढ़ाई ठेका अवधि हुई समाप्त, आज से कूड़ा लिफ्टिंग का काम बंद

जागरण संवाददाता, जींद : नया टेंडर होने तक शहर में डोर टू डोर कूड़ा उठान और मुख्य मार्गो की सफाई पुराने ठेकेदार से कराने की दो माह की मुख्यालय से मिली अनुमति मंगलवार को खत्म हो चुकी है। नया टेंडर अलॉट करने के लिए स्थानीय निकाय विभाग मुख्यालय फाइल गई हुई है। जहां से मंजूरी नहीं मिल पाई है। इसलिए नया टेंडर अलॉट नहीं होने के चलते नगर परिषद ने पुराने ठेकेदार का ठेका 15 दिन और बढ़ाने के लिए जिला नगर आयुक्त को चिट्ठी लिखी हुई है। बुधवार को ठेकेदार ने केवल कूड़ा लिफ्टिग का काम किया। डोर टू डोर कूड़ा लाने का काम बंद रहा। अनुमति नहीं मिलने पर ठेकेदार वीरवार को कूड़ा लिफ्टिग का काम भी बंद कर देगा। जिससे शहर में सफाई व्यवस्था बिगड़ सकती है। मार्च में स्वच्छता सर्वे भी शुरू हो रहा है। ऐसे में शहर की स्वच्छता रैंकिग पर असर पड़ सकता है। नगर परिषद के पास करीब 210 कच्चे व नियमित सफाई कर्मचारी हैं। जो कालोनियों में सफाई करते हैं। मुख्य मार्गों व बाजारों की सफाई तथा डोर टू डोर कूड़े का उठान ठेके पर कराया जाता है। ऐसे में अगर ठेकेदार ने काम छोड़ दिया, तो नगर परिषद के सफाई कर्मचारी व्यवस्था नहीं संभाल पाएंगे। आबादी के हिसाब से नगर परिषद के पास करीब 450 सफाई कर्मचारी होने चाहिएं। लेकिन जैसे-जैसे शहर की आबादी बढ़ रही है। सफाई कर्मियों की संख्या घट रही है। सफाई ठेकेदार सुरेंद्र ने बताया कि बुधवार को तो उसके कर्मचारी काम के लिए आए थे। अगर आगे अनुमति नहीं मिलती है, तो वह वीरवार से काम बंद कर देगा। श्याम एसोसिएट एजेंसी को मिलना है टेंडर

नगर परिषद ने पिछले साल दिसंबर में सफाई का ठेका खत्म होने के बाद नए टेंडर लगाने की प्रक्रिया शुरू की थी। नया टेंडर होने तक पुराने ठेकेदार का ठेका तीन माह तक बढ़ाने की अनुमति मुख्यालय से मांगी गई थी। लेकिन वहां से केवल दो माह की ही अनुमति मिली थी। पिछले माह नगर परिषद ने टेंडर मांगे थे। जिसमें श्री श्याम एसोसिएट एजेंसी के सबसे कम रेट 2288 रुपये प्रति टन कूड़ा आए थे। इस एजेंसी को टेंडर अलॉट करने के लिए फाइल मुख्यालय भेजी हुई थी। लेकिन अभी तक मंजूरी नहीं मिली है। वर्जन

नया टेंडर देने के लिए मुख्यालय फाइल भेजी हुई है। जिसकी अभी मंजूरी नहीं मिली है। पुराने ठेकेदार से काम करने की दो माह की मिली मंजूरी मंगलवार तक की थी। 15 दिन की और मंजूरी के लिए जिला नगर आयुक्त और प्रधान को चिट्ठी लिखी हुई है।

डा. एसके चौहान, कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद जींद

chat bot
आपका साथी