दो महीने पहले भाखड़ा नहर पर बना पुल चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट

भाखड़ा नहर पर गांव पदार्थखेड़ा के पास पुल करीब दो महीने ही करोड़ों रुपये की लागत से सिचाई विभाग ने बनवाया था।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 08:00 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 08:00 AM (IST)
दो महीने पहले भाखड़ा नहर पर बना पुल चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट
दो महीने पहले भाखड़ा नहर पर बना पुल चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट

संवाद सूत्र, नरवाना : भाखड़ा नहर पर गांव पदार्थखेड़ा के पास पुल करीब दो महीने ही करोड़ों रुपये की लागत से सिचाई विभाग ने बनवाया था। यह पुल ठेकेदार व सिचाई विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत होने से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता दिखाई दे रहा है। इस पुल पर सड़क के बीच में ही बड़े गड्ढे हो गये हैं, जिनसे कभी भी हादसा हो सकता है।

ग्रामीण कश्मीरा हंसडेहर, हरजीत सिंह, कमलजीत, मलकीत, विरेंद्र सिंह, जोगेंद्र आदि ने बताया कि यह पुल लगभग दो करोड़ की लागत से दो महीने पहले ही बनकर तैयार हुआ था। मानसून की पहली बरसात में इस पुल पर गड्ढे बन गये हैं। लगता है कि ठेकेदार व सिचाई विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत के कारण पुल पर पूरी निर्माण सामग्री नहीं डाली गई। यही कारण है कि पुल पर गड्ढे होने शुरू हो गए हैं। यह पुल गांव रेवर, पदार्थखेड़ा, दाता सिंह वाला, हंसडेहर, पंजाब के ढाबी गुजरां आदि को आपस में जोड़ता है। पुल से रोजाना सैकड़ों वाहनों का आवागमन होता है। पुल पर बनाई गई सड़क की साइड की मिट्टी कटनी शुरू हो गई है और इससे सड़क टूटनी शुरू हो गई है। ठेकेदार ने पुल के निर्माण में घटिया व कम साम्रगी डाली है, जिस कारण दो महीने पहले बना पुल पर सड़क के बीच गड्ढे बनने शुरू हो गए हैं।

ठेकेदार से ठीक कराएंगे पुल

गांव पदार्थखेड़ा में भाखड़ा नहर पर बने पुल में गड्ढे हो गये हैं, जिसके लिए ठेकेदार को ठीक करने के आदेश दिए जाएंगे। अभी यह पुल डिफेक्ट लाइबेलिटी पीरियड में हैं। इसलिए उसी ठेकेदार से ठीक करवाया जाएगा। ग्रामीणों को परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

-बलराज चौहान, एक्सईएन, सिचाई विभाग, नरवाना

chat bot
आपका साथी