उचाना आरटीपीसीआर लैब में दो लाख कोरोना टेस्ट का आंकड़ा पार

उचाना के नागरिक अस्पताल में स्थित आरटीपीसीआर लैब ने शुक्रवार को दो लाख कोरोना टेस्ट करने का आंकड़ा पार कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Sep 2021 08:20 AM (IST) Updated:Sat, 11 Sep 2021 08:20 AM (IST)
उचाना आरटीपीसीआर लैब में दो लाख कोरोना टेस्ट का आंकड़ा पार
उचाना आरटीपीसीआर लैब में दो लाख कोरोना टेस्ट का आंकड़ा पार

जागरण संवाददाता, जींद: उचाना के नागरिक अस्पताल में स्थित आरटीपीसीआर लैब ने शुक्रवार को दो लाख कोरोना टेस्ट करने का आंकड़ा पार कर लिया। इस खास मौके पर सिविल सर्जन डा. मंजीत सिंह लैब में पहुंचे और वहां कार्यरत सभी कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सीएमओ ने लैब के टेक्निकल आफिसर ओमपाल डंडा की पीठ थपथपाते हुए सभी कर्मचारियों को बधाई दी। यह लैब 23 सितंबर को शुरू हुई थी और दिसंबर में जिले के सभी टेस्ट यहीं पर होना शुरू हो गए थे। कोरोना जब पीक पर था, तब भी कर्मचारियों ने दिन-रात एक करके टेस्ट किए। इस दौरान लैब में कार्यरत 28 कर्मचारियों में से 25 कोरोना पाजिटिव भी मिले, बावजूद इसके टेस्ट करने का काम बंद नहीं हुआ। लैब इंचार्ज डा. जेके मान ने बताया कि सभी कर्मचारियों ने 24 घंटे काम करके लोगों की रिपोर्ट जल्द देने की कोशिश की। इस मौके पर डा. प्रवीण, सत्यवान, वेद प्रकाश, डा. निष्ठा, डा. संजीत, कुसुम, ज्योति, जितेंद्र, अमित, रेनू, ममता आदि मौजूद थे।

स्कूटी से गिराकर 5 हजार रुपये व मोबाइल छीनकर फरार

सफीदों: गांव अंटा के नजदीक नहरी झाल के पास दो युवकों ने एक व्यक्ति को स्कूटी से गिराकर उससे 5000 रुपए नकद व मोबाइल छीनकर फरार हो गए। पुलिस को दी शिकायत में अंटा के रणजीत सिंह ने कहा कि वह सायं को स्कूटी पर सवार होकर गांव चौगामा से अपने घर आ रहा था। जब अंटा झाल के करीब पहुंचा तो गांव सरणाखेड़ी की तरफ से दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए। दोनों ने करीब आकर धक्का मारकर स्कूटी से नीचे गिरा दिया और मुझे पकड़ लिया। मेरी जेब से मोबाइल और पर्स जबरदस्ती छीन लिया और लात-घूंसे मारे। मेरे पर्स से 5000 रुपए नकद व जरूरी कागजात थे। मोबाइल व पर्स छीनने के बाद दोनों युवक गांव सरणाखेड़ी की तरफ बाइक लेकर भाग गए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी