लोगों से दोगुने नोट करने का झांसा देकर करते थे ठगी, दो काबू

जींद पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपित। पुलिस पीआरओ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 06:23 AM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 06:23 AM (IST)
लोगों से दोगुने नोट करने का झांसा देकर करते थे ठगी, दो काबू
लोगों से दोगुने नोट करने का झांसा देकर करते थे ठगी, दो काबू

जागरण संवाददाता, जींद : सीआइए स्टाफ ने इंस्पेक्टर मनोज वर्मा के नेतृत्व में पुलिस की वर्दी पहनकर भोले-भाले लोगों को बहला फुसलाकर नोट दोगुना करने के आरोप में दो युवकों को काबू किया है। आरोपितों से 5600 रुपये और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। सीआइए टीम इंचार्ज मनोज वर्मा ने बताया कि उनकी टीम कानून व्यवस्था ड्यूटी और अपराधों की रोकथाम के लिए पटियाला चौक पर मौजूद थी। तभी एएसआइ सुरेंद्र सिंह को सूचना मिली कि शुगर मिल के पास दो युवक एक मोटरसाइकिल पर सवार हैं। जिनमें से पीछे बैठे लड़के ने पुलिस की वर्दी पहनी हुई है। जो भोले भाले लोगों को बहला-फुसला कर नोट दोगुने करने का झांसा दे रहे हैं। टीम ने मौके पर जाकर उन लड़कों की तलाशी ली, तो आरोपित घोघड़ियां गांव निवासी आशु उर्फ भील और फतेहाबाद जिले के जांडली गांव का विनोद उर्फ चुहिया के बैग से 20 पैकेट नोटों के मिले। 18 पैकेट जिनके ऊपर व नीचे 100-100 रुपये के 36 नोट थे और बीच में नोट के साइज के सफेद कागज थे। जिनके कोने नीले रंग के 100 रुपये के नोट जैसे थे। इसके इलावा दो पैकेट जिनके ऊपर व नीचे 500-500 रुपये के नोट लगे हुए थे और बीच में इसी प्रकार से सफेद कागज, जिनके किनारे 500 रुपये के नोट की तरह स्लेटी रंग के थे। कुल बरामद किये गए नोट 5600 रुपये पाए गए। आरोपियतों को वीरवार को अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड लिया गया। इस दौरान आरोपितों से पूछताछ करके अन्य वारदातों का पता लगाया जाएगा। विनोद पुलिस की वर्दी में आता, आशु उसे देख भाग जाता

आरोपित विनोद उर्फ चुहिया, जो पुलिस की वर्दी पहने हुए था, पुलिस पूछताछ में बताया कि वे भोले-भाले लोगों को नोट दोगुना करने के लालच में फंसाते हैं। जब उसका साथी लोगों के साथ नोटों का लेन-देन करता है, तो वह पुलिस की वर्दी पहन कर मौके पर आ जाता है। उसका साथी पुलिस को देखकर लोगों के रुपये लेकर मौके से भाग जाता है। आरोपित आशु उर्फ भील ने पूछताछ पर बताया कि उसने पिछले साल 23 सितंबर को राजीव गांधी कालेज उचाना से एक मोटरसाइकिल चोरी की थी। इसी मोटरसाइकिल पर वे ये काम करते हैं।

chat bot
आपका साथी