ऑक्शन रिकार्डर पर हमला करके लूटपाट करने के दो आरोपित गिरफ्तार

जागरण संवाददाता जींद गांव आफताबगढ़ के निकट एक सप्ताह पहले ऑक्शन रिकार्डर प्रदीप पर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 07:18 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 07:18 AM (IST)
ऑक्शन रिकार्डर पर हमला करके लूटपाट करने के दो आरोपित गिरफ्तार
ऑक्शन रिकार्डर पर हमला करके लूटपाट करने के दो आरोपित गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, जींद : गांव आफताबगढ़ के निकट एक सप्ताह पहले ऑक्शन रिकार्डर प्रदीप पर हमला कर मोबाइल, सोने की चेन व नकदी छीनने के आरोपित सफीदों निवासी शेर सिंह उर्फ शेरी व असंध निवासी अमित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपितों को दो दिन के रिमांड के दौरान छीना गया मोबाइल व नकदी को बरामद कर लिया। सफीदों के वार्ड नंबर 10 निवासी नीरज शर्मा ने नौ जनवरी को सफीदों सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसका पिता प्रदीप असंध में मार्केट कमेटी में ऑक्शन रिकॉर्डर के पद पर कार्यरत हैं। छह जनवरी को को जब उसके पिता घर नहीं पहुंचे, तो उन्होंने उनकी तलाश की। देर रात को उसके पिता गांव आफताबगढ़ के निकट सड़क किनारे खून से लथपथ बेसुध पड़े हुए मिले। उनकी सोने की चेन व मोबाइल भी गायब था। वहां से उन्हें नागरिक अस्पताल ले जाया गया। होश में आने पर उनके पिता ने बताया कि वह एटीएम से कुछ राशि भी निकलवा कर लाए थे। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

सफीदों सदर थाना प्रभारी संजय ने बताया कि जांच के दौरान आरोपित सफीदों निवासी शेर सिंह उर्फ शेरी का नाम सामने आया और उसे गिरफ्तार किया। शेर सिंह ने बताया कि वारदात के दिन उसके साथ असंध निवासी अमित भी शामिल था। उन्होंने ऑक्शन रिकॉर्डर प्रदीप से लूटपाट का प्रयास किया, लेकिन उसने विरोध शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने लोहे की राड से उस पर हमला कर दिया और उसे घायल करके मोबाइल, सोने की चेन व नकदी लेकर फरार हो गए।

chat bot
आपका साथी