कोशिश, सच, विश्वास शब्द के साथ करें दिन की शुरूआत : अचल मुनि

संवाद सूत्र, उचाना : एसएस जैन सभा में प्रवचन करते हुए गुरू अचल ने कहा कि आप चाहते है कि आप

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 01:46 AM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 01:46 AM (IST)
कोशिश, सच, विश्वास शब्द के साथ करें दिन की शुरूआत : अचल मुनि
कोशिश, सच, विश्वास शब्द के साथ करें दिन की शुरूआत : अचल मुनि

संवाद सूत्र, उचाना : एसएस जैन सभा में प्रवचन करते हुए गुरू अचल ने कहा कि आप चाहते है कि आपको निरंतर सफलता मिले तो इसके लिए आपको तीन शब्दों के साथ दिन की शुरूआत करनी होगी। कोशिश, सच, विश्वास ये ऐसे तीन शब्द है जो आपको निरंतर सफलता की सीढ़ी चढ़ाते जाएंगे। बेहतर भविष्य के लिए निरंतर कोशिश करें, अपने काम के साथ सच को साथ रखे, भगवान में हमेशा विश्वास रखो। ये तीनों शब्द सफलता का मूलमंत्र है। इन शब्दों को ¨जदगी में जो व्यक्ति धारण कर लेता है वह सफलता दर सफलता प्राप्त कर लेता है। जीवन में कभी भी नेगेटिव थि¨कग न रखे। हमारा मन में जैसी थि¨कग होगी वैसे हमारे साथ बनता है। इसलिए हमेशा मन में पॉजिटिव थि¨कग रखे ताकि आपका हर काम पॉजिटिव हो। जैन मुनि ने कहा कि लेना वाला कभी संत नहीं होता है। संत कभी लेते नहीं है बल्कि देते है। वो आपसे एक चीज जरूर मांगते है वो है आपके दुख, बुरे कर्म जो आपके करते है उनको छोड़ना। मनुष्य जीवन बार-बार नहीं मिलता है। इस जीवन के लिए देवता तक तरसते है।

chat bot
आपका साथी