4.56 क्विंटल गांजा मामले में ट्रक मालिक व छत्तीसगढ़ निवासी मोनू नरवाना में काबू

संवाद सूत्र, नरवाना : सीआइए टीम इंचार्ज इंस्पेक्टर र¨वद्र कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर राम

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 12:43 AM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 12:43 AM (IST)
4.56 क्विंटल गांजा मामले में ट्रक मालिक व छत्तीसगढ़ निवासी मोनू नरवाना में काबू
4.56 क्विंटल गांजा मामले में ट्रक मालिक व छत्तीसगढ़ निवासी मोनू नरवाना में काबू

संवाद सूत्र, नरवाना : सीआइए टीम इंचार्ज इंस्पेक्टर र¨वद्र कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर रामराये गांव के नजदीक नाकाबंदी करके ट्रक में भरे हुए भारी मात्रा में 4 क्विंटल 56 किलो 870 ग्राम गांजा मामले में ट्रक मालिक गांव ढाणा कलां हांसी निवासी अनिल व छत्तीसगढ़ के जगदलपुर निवासी मुरलीधर उर्फ मोनू को नरवाना कोर्ट के पास गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को शनिवार अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

इंस्पेक्टर र¨वद्र कुमार ने बताया कि 20 सितंबर को उन्हें ट्रक में गांजा होने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार रामराये गांव के नजदीक नाकाबंदी करके ट्रक में भारी मात्रा में भरा गांजा बरामद किया गया था। उसमें सवार दो आरोपियों गांव डाटा जिला हिसार निवासी राजेश, गांव लोहारी राघो जिला हिसार निवासी चालक कपिल को भी काबू किया था। दोनों आरोपियों को गुरूवार अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया था। गांजा दिलवाने वाला मोनू अपने पैसे लेने के लिए नरवाना आया हुआ था उसके साथ ट्रक मालिक अनिल भी था। सामाचार पढ़ कर दोनों अपने किसी परिचित जो नरवाना कोर्ट प्रांगण में कार्यरत है, उसे मिलने के लिए आए और पुलिस को गुप्त सूचना मिलते ही दोनों को काबू कर लिया गया।

chat bot
आपका साथी