दिल्ली-बठिडा रेलवे लाइन हाईटेंशन तार पर पेड़ गिरा, रेल सेवा हुई प्रभावित

दिल्ली-बठिडा रेलवे पर जींद-बिशनपुरा स्टेशन के बीच हाईटेंशन तार पर पेड़ गिरने के कारण रेलवे यातायात बाधित हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 09:18 AM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 09:18 AM (IST)
दिल्ली-बठिडा रेलवे लाइन हाईटेंशन तार पर पेड़ गिरा, रेल सेवा हुई प्रभावित
दिल्ली-बठिडा रेलवे लाइन हाईटेंशन तार पर पेड़ गिरा, रेल सेवा हुई प्रभावित

जागरण संवाददाता, जींद : दिल्ली-बठिडा रेलवे पर जींद-बिशनपुरा स्टेशन के बीच हाईटेंशन तार पर बुधवार देर शाम को पेड़ गिरने से आग लग गई। जिससे रेल सेवा बाधित हुई। दिल्ली की तरफ से आने वाली पैसेंजर ट्रेन जींद जंक्शन पर ढाई घंटे देरी से पहुंची। इससे यात्रियों को दिक्कत हुई। बुधवार को दिनभर हुई बारिश के बाद शाम को जींद-बिशनपुरा रेलवे स्टेशन के बीच हाईटेंशन तार पर अचानक पेड़ गिर गए। जिससे शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। तार पर पेड़ गिरने की सूचना मिलते ही जींद जंक्शन से टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक को बहाल किया। ट्रैक बाधित होने के कारण दिल्ली से जाखल जाने वाली पैसेंजर ट्रेन लगभग ढाई घंटे बाद जींद जंक्शन पर पहुंची। इस ट्रेन को जुलाना से चलाए जाने के बाद बिशनपुरा स्टेशन पर ही घटना स्थल से कुछ दूरी पर खड़े रखा। जैसे ही एक तरफ का ट्रैक बहाल हुआ, ट्रेन को निकाला गया। डीजेजे ट्रेन का जींद जंक्शन पर पहुंचने का समय शाम 7:20 बजे का है। लेकिन बिशनपुरा के पास हुई घटना के कारण वह जंक्शन पर 9:30 बजे के बाद पहुंची। इसी तरह जंक्शन पर पंजाब की तरफ से आने वाली गाड़ी सरबत दा भला और उधमपुर-इंदौर एक्सप्रेस को भी काफी देर तक खड़ा रखा गया। जींद जंक्शन स्टेशन अधीक्षक जयप्रकाश ने बताया कि जींद-बिशनपुरा के बीच हाईटेंशन तार पर पेड़ गिरे जाने की सूचना मिली थी। किसी भी तरह के जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। कुछ ट्रेनों पर प्रभाव जरूर पड़ा था, लेकिन जल्द ही ट्रैक को बहाल कर दिया गया था।

chat bot
आपका साथी