सामान्य उद्यमिता विकास कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं ने लिया प्रशिक्षण

पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान जींद में चल रहे छह दिवसीय सामान्य उद्यमिता विकास कार्यक्रम का समापन हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 08:22 AM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 08:22 AM (IST)
सामान्य उद्यमिता विकास कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं ने लिया प्रशिक्षण
सामान्य उद्यमिता विकास कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं ने लिया प्रशिक्षण

जींद: शनिवार को पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान जींद में चल रहे छह दिवसीय सामान्य उद्यमिता विकास कार्यक्रम का समापन हुआ। इसमें 29 प्रशिक्षुओं ने अपना प्रशिक्षण पूरा किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्यातिथि पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण रोजगार प्रशिक्षण संस्थान, जींद के निदेशक जगदीश रेडू रहे। रेडू ने सभी प्रशिक्षणार्थियों से फीडबैक लिया। उन्होंने बताया कि आप अपना काम कम से कम पैसे से शुरू कर सकते है। उन्हें बैंक और निगम द्वारा आवेदन कर के बैंक द्वारा लोन ले सकते हैं। सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर रोहित, कार्यालय सहायक संजय कुमार सहित स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

रामायण विषय पर हिदू कालेज में राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

जींद: हिदू कन्या महाविद्यालय के संस्कृत विभाग द्वारा रामायण विषय पर राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं के अतिरिक्त अन्य संस्थानों के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया। महाविद्यालय प्राचार्या अनीता कुमारी ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति में मनाएं जाने वाले पर्वो के विषय में जानकारी देती है। कार्यक्रम का आयोजन संस्कृत प्राध्यापिका डा. नीलम सांगवान द्वारा किया गया।

एमए इतिहास में दाखिला लेने की अंतिम तिथि आज

उचाना: राजीव गांधी महाविद्यालय उचाना के प्राचार्य आइएस लाखलान, एडमिशन कमेटी के संयोजक डा. राजेश श्योकंद ने बताया कि महाविद्यालय में बीए, बीएससी, बीकाम में आनलाइन आवेदन, दाखिले लेने की तिथि को बढ़ाकर 25 अक्टूबर कर दिया है। दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी महाविद्यालय में आकर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। डा. श्योकंद ने बताया कि एमए इतिहास में दाखिला लेने के लिए आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर है। 19 अक्टूबर तक दस्तावेजों की जांच होगी। 22 अक्टूबर को प्रथम मेरिट सूची जारी की जाएगी। सूची में नाम आने वाले विद्यार्थी 26 अक्टूबर तक अपनी फीस जमा करवा सकते हैं। महाविद्यालय प्रशासन द्वारा लड़कियों को महाविद्यालय से गांव आने-जाने की मुफ्त बस सुविधा दी हुई ताकि क्षेत्र में महिला शिक्षा को बढ़ावा मिले।

chat bot
आपका साथी